A
Hindi News एजुकेशन बिहार पुलिस में स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को कितनी सैलरी मिलती है? जानें

बिहार पुलिस में स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को कितनी सैलरी मिलती है? जानें

बिहार पुलिस स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों पर निकली भर्ती के लिए उम्मीदवार 17 दिसंबर 2024 से अप्लाई कर सकेंगे। आइए इस खबर के जरिए जानते हैं कि बिहार पुलिस में स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को कितनी सैलरी मिलती है।

बिहार पुलिस में स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को कितनी सैलरी मिलती है- India TV Hindi Image Source : FILE बिहार पुलिस में स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को कितनी सैलरी मिलती है

अगर आप बिहार पुलिस में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। BPPSC ने बिहार पुलिस में स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती निकाली है। हालांकि, इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस को अभी शुरू नहीं किया गया है। जानकारी दे दें कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 दिसंबर 2024 से शुरू होंगे जो कि 17 जनवरी 2025 तक चलेंगे। इच्छुक उम्मीदवारों को इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन करना होगा। 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस भर्ती में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवारों को कितनी सैलरी मिलेगी? आइए इस खबर के जरिए जानते हैं। 

कितनी सैलरी मिलेगी? 

नौकरी चाहे कोई भी हो लेकिन सैलरी को लेकर उम्मीदवारों के मन में प्रश्न रहता ही है। ऐसे ही आपके मन में इस भर्ती की सैलरी को लेकर भी सवाल होगा कि चयनित होने पर आपको कितनी सैलरी मिलेगी। जानकारी दे दें कि स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद पर सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को लेवल 5 के तहत 29,200 रुपये से लेकर 92,300 रुपये तक सैलरी मिलेगी। 

कितने पदों पर होगी भर्ती? 

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के कुल 305 पद भरे जाएंगे। 

अप्लाई करने के लिए क्या है शैक्षिक योग्यता? 

इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले  उम्मीदवारों को 12वीं पास या उसके समकक्ष पास होना आवश्यक है। संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

कैसे कर सकेंगे अप्लाई?

नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकेंगे।

  • उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर मौजूद संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना होगा। 
  • फिर उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरेंगे।
  • आखिरी में फॉर्म को सबमिट करने के बाद उम्मीदवार उसका एक प्रिंट आउट ले लें।

ये भी पढ़ें- भैंस को बचाने के चक्कर में पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, चार की मौत और 15 घायल

Latest Education News