पुलिस में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। उत्तराखंड में पुलिस कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 29 नवंबर 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं, जो कि इसके लिए लास्ट डेट है।
अब सवाल आता है कि उत्तराखंड में निकली पुलिस कांस्टेबल भर्ती में सिलेक्ट होने पर कितनी सैलरी मिलेगी? तो चलिए इस खबर के जरिए इस सवाल के जवाब को जानते हैं।
कितनी मिलेगी सैलरी?
नोटिफिकेशन से मिले विवरण के अनुसार इस भर्ती में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को 21700 रुपये से लेकर 69100 रुपये तक(प्रतिमाह) वेतन मिलेगा।
कितनी है वैकेंसी
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 2000 पदों को भरा जाएगा। इनमें-
- उत्तराखंड जिला पुलिस कांस्टेबल (पुरुष): 1600 पद
- कांस्टेबल पीएसी/आईआरबी (पुरुष): 400 पद
क्या है सिलेक्शन प्रोसेस?
इस भर्ती में सिलेक्शन हेतु 100 अंकों की 02 घंटे की वस्तुनिष्ठ प्रकार की बहुविकल्पीय (ऑब्जेक्टिव टाइप विद मल्टीपल चॉइस) प्रतियोगी परीक्षा होगी। सामान्य एवं ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अर्हता अंकों का 45 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 35 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है। प्रत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्प होंगे। अभ्यर्थी को चार उत्तर विकल्पों में से सही उत्तर चुनना होगा। अभ्यर्थी द्वारा दिए गए प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-चौथाई अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।
क्या है आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके लिए अप्लाई करने वाले अनारक्षित/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 300 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जाना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
Latest Education News