A
Hindi News एजुकेशन India post में ग्रामीण डाक सेवक के पद पर कितनी मिलती है सैलरी? जानें

India post में ग्रामीण डाक सेवक के पद पर कितनी मिलती है सैलरी? जानें

भारतीय डाक जल्द ही ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए फर्स्ट मेरिट लिस्ट घोषित करेगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ग्रामीण डाक सेवक को कितनी सैलरी मिलती है? आज हम आपको इस खबर के जरिए यही बताएंगे।

प्रतीकात्मक सैलरी - India TV Hindi Image Source : FILE प्रतीकात्मक सैलरी

इंडिया पोस्ट की तरफ से जल्द ही ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए पहली मेरिट सूची जारी करेगा। प्रथम मेरिट लिस्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। एक बार जारी होने के बाद इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in से अपनी पहली मेरिट सूची डाउनलोड कर सकेंगे।

कितने पदों पर होगी भर्ती

यह भर्ती अभियान देश भर के 23 डाक सर्किलों में 44228 पदों पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा है।

सैलरी स्ट्रक्चर 

एबीपीएम /जीडीएस(ग्रामीण डाक सेवक) और बीपीएम का वेतनमान अलग-अलग है जिसे आप नीच देख सकते हैं। 

  • एबीपीएम /जीडीएस के लिए सिलेक्ट होने पर 10,000-24,470 रुपेय प्रतिमाह
  • बीपीएम  के लिए सिलेक्ट होने पर 12,000-29,380 रुपये प्रति माह 
  • सैलरी संबंधित उक्त डेटा को आधिकारिक नोटिफिकेशन से लिया गया है। 

कैसे करें चेक 

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए चेक कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले उम्मीदवार इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं
  • इसके बाद 'इंडिया पोस्ट जीडीएस 2024 मेरिट लिस्ट' वाले नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें
  • अब यह आपको एक पीडीएफ पर रीडायरेक्ट करेगा जिसमें शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का विवरण होगा
  • इसके बाद इंडिया पोस्ट जीडीएस 2024 मेरिट लिस्ट डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सेव करें

रिजल्ट के बाद क्या?

शॉर्टलिस्ट किए गए सभी उम्मीदवारों को फिजिकल वेरिफिकेशन राउंड के लिए उपस्थित होना होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को एसएमएस के माध्यम से तारीखों की जानकारी दी जाएगी। उम्मीदवारों को फॉर्म में फर्जी/गलत जानकारी/विवरण प्रस्तुत करने की स्थिति में देयता के बारे में निर्धारित प्रारूप में एक वचनबद्धता प्रस्तुत करनी होगी।

ये भी पढ़ें- यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में क्या ले जाएं क्या नहीं, देखें पूरी लिस्ट; गाइडलाइंस जारी
SSC Stenographer भर्ती में सिलेक्ट होने पर कितनी मिलेगी सैलरी? आज खत्म हो रहे आवेदन

Latest Education News