A
Hindi News एजुकेशन SSC MTS 2024 परीक्षा की आंसर-की के खिलाफ ऑब्जेक्शन के लिए कितना देना होगा शुल्क? पढ़ें डिटेल

SSC MTS 2024 परीक्षा की आंसर-की के खिलाफ ऑब्जेक्शन के लिए कितना देना होगा शुल्क? पढ़ें डिटेल

जिन उम्मीदवारों को एसएससी एमटीएस 2024 परीक्षा की आंसर-की के खिलाफ आपत्ति उठाना है उन सभी के लिए एक खबर है। आइए इस खबर के जरिए जानते हैं कि आंसर-की के खिलाफ आपत्ति उठाने के लिए कितना शुल्क देना होगा।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : PEXELS सांकेतिक फोटो

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से  मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (CBIC & CBN) परीक्षा, 2024 की कंप्यूटर आधारित परीक्षा की आंसर-की को जारी किया जा चुका है। जो उम्मीदवार आंसर-की से सेटिस्फाई नहीं है और उत्तर कुंजी के खिलाफ ऑब्जेक्शन रेज करना चाहते हैं उन सभी के लिए एक खबर है। आंसर-की के खिलाफ आपत्ति उठाने(objection raise) के लिए उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करना होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऑब्जेक्शन रेज करने के लिए कितना शुल्क देना होगा? अगर नहीं तो कोई बात नहीं आज हम इस खबर के जरिए इस जानकारी से अवगत होंगे। 

आंसर-की के खिलाफ ऑब्जेक्शन करने के लिए कितना देना होगा शुल्क?

अगर किसी उम्मीदवार को SSC MTS 2024 उत्तर कुंजी के खिलाफ ऑब्जेक्शन करना है तो उन सभी को चुनौती दिए गए प्रत्येक उत्तर के लिए 100 रुपये का भुगतान करना होगा। बता दें कि 2 दिसंबर को शाम 5 बजे के बाद प्राप्त शिकायतों पर किसी भी परिस्थिति में विचार नहीं किया जाएगा।

बता दें कि एसएससी एमटीएस 2024 परीक्षा 30 सितंबर से 19 नवंबर तक देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट और संभावित उत्तर कुंजी नीचे दिए गए लिंक पर उपलब्ध हैं। उम्मीदवार अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करके डाउनलोड कर सकते हैं।

कैसे करें डाउनलोड 

नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार अपनी आंसर-की को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं
  • इसके बाद होमपेज पर 'एसएससी एमटीएस 2024 उत्तर कुंजी' के लिंक पर जाएं
  • यह आपको एक पीडीएफ पर रीडायरेक्ट करेगा
  • फिर नीचे स्क्रॉल करें, और नोटिस में दिए गए लिंक पर क्लिक करें
  • अब स्क्रीन पर एक विंडो दिखाई देगी
  • इसके बाद अपना रोल नंबर, पासवर्ड, कैप्चा दर्ज करें और 'लॉगिन' पर क्लिक करें
  • इसके बाद एसएससी एमटीएस 2024 उत्तर कुंजी स्क्रीन पर दिखाई देगी
  • इसके बाद एसएससी एमटीएस 2024 उत्तर कुंजी की जांच और समीक्षा करें
  • आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टि पृष्ठ को डाउनलोड करें और सहेजें

ये भी पढ़ें- 

रेलवे में इन पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे होगा चयन और कितनी है वैकेंसी
CLAT 2025 परीक्षा कल, एग्जाम से पहले पढ़ लें ये जरूरी गाइडलाइंस

Latest Education News