अगर आप भी HTET 2024 के लिए अप्लाई करने के इच्छुक हैं या कर चुके हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद सिद्ध होगी। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन प्रक्रिया चल रही है। बता दें कि HTET 2024 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट को भी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से आगे बढ़ा दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार अब इसके लिए 15 नवंबर तक अप्लाई कर सकेंगे। जबकि पहले एप्लीकेशन प्रोसेस की लास्ट डेट 14 नवंबर 2024 थी।
अब सवाल आता है कि इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को पास होने के लिए कितने अंक लाने होंगे? तो चलिए इस खबर के जरिए जानते हैं इस सवाल के जबाव को।
पास होने के लिए कितने अंक चाहिए?
HTET 2024 में पास होने के लिए उम्मीदवारों को कितने अंक लाने होंगे, इस बात की जानकारी को आप नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से समझ सकते हैं।
- अनुसूचित जातियों और दिव्यांगों/शारीरिक रूप से विकलांगों को छोड़कर सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 60% यानी 90 अंक लाने होंगे।
- हरियाणा के अनुसूचित जातियों और दिव्यांगों/शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों को 55% यानी 82 अंक लाने होंगे।
- दूसरे राज्यों के अनुसूचित जातियों और दिव्यांगों/शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों को 60% यानी 90 अंक लाने होंगे।
कब होगी परीक्षा?
HTET परीक्षा का आयोजन 7 दिसंबर और 8 दिसंबर को किया जाएगा। लेवल III की परीक्षा 7 दिसंबर को शाम की पारी में दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी, लेवल II की परीक्षा 8 दिसंबर को सुबह के सत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी और लेवल I की परीक्षा 8 दिसंबर को शाम के सत्र में दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी।
कैसे करें आवेदन
नीचे बताए गए चरणों के माध्यम से उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बा उम्मीदवार खुद को रजिस्टर करें।
- इतना करने के बाद उम्मीदवार अपने अकाउंट में लॉगिन कर अपने एप्लीकेशन फॉर्म को भरें।
- एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद सबमिट करें और डाउनलोड कर लें।
- आखिरी में एक प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख लें।
ये भी पढ़ें- कितने पढ़े लिखे हैं भारत के नए चीफ जस्टिस संजीव खन्ना?
Latest Education News