नोएडा व ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूलों में बढ़ा दी गई छुट्टी, अब इस दिन तक ऑनलाइन चलेंगी क्लासेस
नोएडा व ग्रेटर नोएडा के स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई है। डीआईओएस ने जिलाधिकारी के एक आदेश का हवाला देकर इसकी जानकारी दी है।
यूपी के नोएडा व ग्रेटर नोएडा में प्रशासन ने सभी स्कूलों में ऑफलाइन क्लासेस की छुट्टियां बढ़ा दी हैं। गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने यह फैसला बच्चों के हितों को देखते हुए लिया है। प्रशासन ने सभी स्कूलों को आदेश दिया है कि सभी स्कूलों में 25 नवंबर तक ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी और इस बीच सभी स्कूल बंद रहेंगे। आदेश में कहा गया कि गौतमबुद्ध नगर में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाओं पर रोक को 25 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। बता दें कि क्षेत्र में एयर क्वालिटी के खतरनाक लेवल को देखते हुए जिला प्रशासन ने पिछले हफ्ते ऑफलाइन कक्षाएं सस्पेंड कर दी थीं।
आदेश में क्या कहा गया?
जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) धर्मवीर सिंह ने अपने जारी आदेश में कहा कि दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) के ‘बेहद गंभीर’ श्रेणी तक पहुंचने की वजह से प्री-स्कूल से कक्षा 12वीं तक की ऑफलाइन कक्षाओं को बंद करने के संबंध में 18 नवंबर को जिलाधिकारी ने निर्देश दिया था। आदेश के मुताबिक, गौतमबुद्ध नगर के सभी स्कूलों को उक्त आदेश का 25 नवंबर तक पालन करने का निर्देश दिया जाता है।
क्या रहा दिल्ली का एक्यूआई?
जानकारी दे दें कि दिल्ली एनसीआर में आज एक बार फिर शनिवार को एयर क्वालिटी काफी खराब रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, अलीपुर, अशोक विहार, आनंद विहार, बवाना, डीटीयू, द्वारका, चांदनी चौक, जहांगीरपुरी, नरेला, नेहरू नगर, मंदिर मार्ग, पटपड़गंज, रोहिणी, वजीरपुर, पंजाबी बाग और मुंडका सहित 20 निगरानी स्टेशनों में एक्यूआई 400 से ऊपर दर्ज किया गया, जोकि 'गंभीर' कैटेगरी में आता है। सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार शाम 4 बजे तक दिल्ली का 24 घंटे का औसत एक्यूआई 412 दर्ज हुआ।
क्या रहा नोएडा व ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई?
वहीं, दिल्ली से सटे नोएडा के भी एक्यूआई में 10 अंक की बढ़ोतरी होकर 322 लेवल दर्ज की गई। साथ ही ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 45 अंक बढ़कर 307 पहुंच गया। बता दें कि बीते दिन शुक्रवार को नोएडा का एक्यूआई 312 और ग्रेटर नोएडा का 262 पहुंच गया था।
(इनपुट- पीटीआई)
ये भी पढ़ें:
बिहार के स्कूलों की बदल दी गई टाइमिंग, अब इतने बजे से चलेंगी क्लासेस