A
Hindi News एजुकेशन हरियाणा में 26 सितंबर से खुलेंगी यूनिवर्सिटी और कॉलेज, पढ़िए छात्रों के लिए शिफ्ट और टाइमिंग

हरियाणा में 26 सितंबर से खुलेंगी यूनिवर्सिटी और कॉलेज, पढ़िए छात्रों के लिए शिफ्ट और टाइमिंग

हरियाणा सरकार ने कोरोनोवायरस प्रकोप के बीच विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को फिर से खोलने की अनुमति दी है

<p>Haryana University</p>- India TV Hindi Image Source : FILE Haryana University

देश में इस समय अनलॉक 4 की प्रक्रिया जारी है। कुछ राज्यों ने 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को खोल दिया है। वहीं हरियाणा सरकार ने कोरोनोवायरस प्रकोप के बीच विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को फिर से खोलने की अनुमति दी है ताकि छात्रों को अपने शिक्षकों से मार्गदर्शन लेने में सक्षम बनाया जा सके। कक्षाओं का ट्रायल रन 26 सितंबर से शुरू होगा। 22 सितंबर को एक सरकारी आदेश में, उच्च शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों कोरोनोवायरस से संबंधित सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल को पूरा करते हुए शिक्षण कार्य फिर से शुरू करने का निर्देश दिया है।

सभी कॉलेजों के प्राचार्यों एवं यूनिवर्सिटी के कुलपतियों को इस संदर्भ में हिदायतें जारी की गई हैं। विद्यार्थियों को रोटेशन आधार पर बुलाया जाएगा। साथ ही, अलग-अलग शिफ्ट भी होंगी ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशों के तहत उच्चतर शिक्षा विभाग ने यह गाइड लाइन जारी की है। 25 सितंबर तक सभी कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों को तैयारियों का ब्यौरा मुख्यालय को भेजना होगा। 26 सितंबर से कॉलेजों एवं यूनिवर्सिटी में ट्रायल रन शुरू होगा। 

पढ़िए छात्रों के लिए शिफ्ट और टाइमिंग 

  • ट्रायल रन के दौरान विद्यार्थी कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी में जा सकेंगे। बीए प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए सोमवार व मंगलवार को क्लास लगेंगी। प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को सुबह नौ से 12 बजे तक बुलाया जाएगा। 
  • बीकॉम व बीएससी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को भी सोमवार व मंगलवार को ही दोपहर साढ़े 12 बजे से साढ़े 3 बजे तक बुलाया जाएगा। 
  • बुधवार व बृहस्पतिवार को बीए द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को सुबह 9 से 12 बजे तक तथा बीकॉम व बीएससी द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को दोपहर साढ़े 12 बजे से साढ़े 3 बजे तक बुलाया जाएगा। 
  • बीएड के विद्यार्थी बुधवार व बृहस्पतिवार को सुबह 9 से 12 बजे तक आ सकेंगे।
  • बीए अंतिम वर्ष और पीजी यानी स्नातक करने वाले प्रथम वर्ष के विद्यार्थी शुक्रवार व शनिवार को सुबह 9 से 12 बजे तक कॉलेज व यूनिवर्सिटी आ सकेंगे। 
  • बीकॉम व बीएससी फाइनल ईयर और पीजी अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को शुक्रवार व शनिवार को दोपहर साढ़े 12 बजे से साढ़े 3 बजे तक कॉलेज व यूनिवर्सिटी में बुलाया जाएगा। 

Latest Education News