हरियाणा बोर्ड वार्षिक परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले उम्मीदवार इधर ध्यान दें। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हरियाणा (बीएसईएच) ने माध्यमिक/उच्च माध्यमिक (नियमित) और गुरुकुल/विद्यापीठ (पूर्व मध्यमा सह माध्यमिक/उत्तर मध्यमा सह वरिष्ठ माध्यमिक) वार्षिक परीक्षा मार्च-2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बढ़ा दी है। इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी की गई है। जारी की अधिसूचना के मुताबिक उम्मीदवार अब 21 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 नवंबर 2023 थी।
'21 नवंबर तक करें बिना विलंब शुल्क के साथ करें आवेदन'
जाारी किए गए नोटिस के मुताबिक सभी माध्यमिक/उच्च माध्यमिक (नियमित) और गुरुकुल/विद्यापीठों के प्रमुख 21 नवंबर तक बिना विलंब शुल्क के आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, स्कूल के प्रमुख ₹300 के विलंब शुल्क के साथ 22 से 28 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं और विलंब शुल्क ₹1000 के साथ 29 नवंबर से 05 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
विद्यालय, गुरुकुल या विद्यापीठ के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाएं और दिए गए लिंक पर क्लिक करें। आवेदन करते समय किसी भी तकनीकी समस्या के लिए संपर्क करें: 01664-254300 और 254309।
ये भी पढ़ें- SOL, DU Recruitment 2023: आज खत्म हो रहे आवेदन, डायरेक्ट लिंक से करें जल्द अप्लाई
मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फेमिली वेलफेयर ने ग्रुप बी और सी पदों पर निकाली भर्ती, सेलेक्ट होने पर लाख के पार तक मिलेगी सैलरी
Latest Education News