Jharkhand CET 2024: झारखंड सीईटी के लिए आवदेन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड की तरफ से सीईटी 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। एप्लीकेशन प्रोसेस आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jceceb.Jharkhand.gov.in. के माध्यम से जेसीईटी 2024 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 अप्रैल 2024 है।
झारखंड सीईटी 2024 आवेदन शुल्क
- पीसीएम/पीसीबी के लिए: सामान्य/आर्थिक कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस)/बीसी-I/बीसी-II के लिए आवेदन शुल्क ₹900 है। एससी/एसटी और महिला आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क ₹450 है।
- पीसीएमबी के लिए: सामान्य/आर्थिक कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस)/बीसी-I/बीसी-II के लिए आवेदन शुल्क ₹1000 है। एससी/एसटी और महिला आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क ₹500 है।
झारखंड सीईटी 2024 आयु सीमा
अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की आयु 17 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
झारखंड सीईटी 2024: जानिए कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharhand.gov.in पर जाएं
- इसके बाद होमपेज पर जेसीईसीईबी 2024 के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
- इसके बाद फॉर्म को सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें।
ये भी पढ़ें- क्या ट्रेन का ऑनलाइन वेटिंग टिकट कंफर्म न होने पर इनवैलिड हो जाता है?
Latest Education News