हरियाणा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (HBSE) ने आज कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम के तारीखों का ऐलान कर दिया है। हालांकि बोर्ड ने अभी डेटशीट जारी नहीं की है। जो उम्मीदवार इस साल की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे हरियाणा बोर्ड के वेबसाइट पर जाकर कक्षा 10वीं और 12वीं के एग्जाम शुरू होने की तारीख देख सकते हैं।
कब शुरू होंगे एग्जाम
बोर्ड ने नोटिस में लिखा है कि हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं की 2025 की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी, एचबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा 2025 15 मार्च को खत्म होगी। हरियाणा बोर्ड कक्षा 12वीं की 2025 की परीक्षा 26 फरवरी से 28 मार्च तक होगी। इस दौरान छात्रों को एचबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा 2025 के लिए उपस्थित होने के लिए हरियाणा बोर्ड परीक्षा 2025 एडमिट कार्ड, वैध फोटो आईडी और आवश्यक स्टेशनरी आइटम ले जाना आवश्यक होगा।Image Source : HSBEहरियाणा बोर्ड की डेट्स
एचबीएसई डेटशीट 2025 की पीडीएफ में परीक्षा की तारीख, समय और विषयवार शेड्यूल जैसे आवश्यक विवरण शामिल होंगे। हालांकि अभी डेटशीट जारी नहीं की गई है। एचबीएसई 10वीं, 12वीं पासिंग क्राइटेरिया 2025 के मानें तो, छात्रों को हरियाणा बोर्ड कक्षा 10, 12 परीक्षा 2025 पास करने के लिए हर एक विषय (सिद्धांत और व्यावहारिक सहित) के साथ-साथ कुल मिलाकर 33% नंबर हासिल करना आवश्यक है।
बोर्ड ने बढ़ा दी है रजिस्ट्रेशन डेट
बोर्ड ने हाल ही में एचबीएसई कक्षा 10, 12 रजिस्ट्रेशन की समय सीमा 3 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दी है। एचबीएसई कक्षा 10, 12 रजिस्ट्रेशन की पिछली समय सीमा 27 नवंबर थी। आधिकारिक सूचना के अनुसार, एचबीएसई कक्षा 10, 12 रजिस्ट्रेशन 300 रुपये की लेट फीस के साथ 4 से 9 दिसंबर तक खुला रहेगा। एचबीएसई कक्षा 10, 12 रजिस्ट्रेशन 1,000 रुपये की लेट फीस के साथ 19 से 15 दिसंबर तक खुला रहेगा।
Latest Education News