CBSE बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र बोर्ड परीक्षा की डेटशीट का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में एक लेटेस्ट अपडेट सामने आ रही है, जिसे जान छात्रों के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कहा जा रहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) इसी माह कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों के लिए CBSE बोर्ड परीक्षा तारीख 2025 की घोषणा कर सकता है।
इसके बाद CBSE कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा के लिए डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर अपलोड किया जाएगा, साथ ही परीक्षा के टाइमिंग और तारीख के लिए पालन किए जाने वाले गाइडलाइन भी जारी किए जाएंगे।
फरवरी में शुरू होंगे एग्जाम
बता दें कि इससे पहले सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024-25 की तारीख की घोषणा प्रैक्टिकल एग्जाम शेड्यूल के साथ की गई थी। अक्टूबर में जारी नोटिस के अनुसार, सीबीएसई कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी। परीक्षा शुरू होने के बाद छात्रों को 15 मिनट का पढ़ने का समय दिया जाएगा। पिछले परीक्षा के अनुसार, अधिकांश परीक्षाएँ सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे के बीच आयोजित की जाएंगी।
कब शुरू होंगी प्रैक्टिकल एग्जाम
जहां सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं 15 फरवरी, 2025 से शुरू होने वाली हैं, तो वहीं, अधिकांश स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी 2025 से शुरू होंगी। सर्दियों में पढ़ाई करने वाले स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षाएं पहले यानी 5 नवंबर से 5 दिसंबर 2024 तक होंगी।
ये भी पढ़ें:
कब आएंगे DUSU चुनाव के रिजल्ट? यूनिवर्सिटी के अब खुद बताई तारीख
IDBI बैंक में निकली नौकरियों की भरमार, तैयारी करने वाले ध्यान दें कल से शुरू हो रहे आवेदन
Latest Education News