A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा MAT 2024 परीक्षा का क्या है एग्जाम पैटर्न? पढ़ लें कंप्लीट डिटेल

MAT 2024 परीक्षा का क्या है एग्जाम पैटर्न? पढ़ लें कंप्लीट डिटेल

जिन उम्मीदवारों को एमएटी 2024 दिसंबर सेशन के लिए आवेदन करना है वे सभी ऐसा जल्द से जल्द कर दें। आइए इस खबर के जरिए इस परीक्षा के एग्जाम पैटर्न के बारे में जानते हैं।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

MAT 2024 के  लिए अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) आज यानी 30 नवंबर को मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT CBT 1) 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया समाप्त कर देगा। जिन इच्छुक उम्मीदवारों को इसके लिए अप्लाई करना है वे सभी जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर दें। लेकिन क्या आप इस परीक्षा के एग्जाम पैटर्न के बारे में जानते हैं? आइए इस खबर के जरिए इसके एग्जाम पैटर्न को जानते हैं। 

MAT 2024: एग्जाम पैटर्न और सेक्शंस

MAT उम्मीदवारों का मूल्यांकन पांच मुख्य सेक्शंस में करता है, जिनमें से प्रत्येक में 30 प्रश्न होते हैं, जो कुल 150 प्रश्न होते हैं जिन्हें 120 मिनट में पूरा करना होता है। जो कि इस प्रकार हैं

  • भाषा समझ(Language Comprehension) - 30 प्रश्न
  • बुद्धिमत्ता और आलोचनात्मक तर्क(Intelligence & Critical Reasoning) - 30 प्रश्न
  • गणितीय कौशल(Mathematical Skills) - 30 प्रश्न
  • डेटा विश्लेषण और पर्याप्तता(Data Analysis & Sufficiency) - 30 प्रश्न
  • आर्थिक और व्यावसायिक वातावरण(Economic & Business Environment) - 30 प्रश्न 

इस परीक्षा के लिए एसोसिएशन 3 दिसंबर को AIMA MAT एडमिट कार्ड जारी करेगा। AIMA MAT दिसंबर 2024 परीक्षा परिणाम दिसंबर 2024 के अंतिम सप्ताह तक जारी होने की उम्मीद है। उम्मीदवार MAT के लिए कई तरीकों से उपस्थित हो सकते हैं, जिसमें पेपर-आधारित टेस्ट (PBT), कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT), पेपर-आधारित टेस्ट और कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (PBT+CBT) का संयोजन या दो कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT 1 और CBT 2) शामिल हैं।

MAT 2024: अप्लाई करने के लिए कौन है एलिजिबल 

MAT दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए प्वाइंट्स से एलिजिबिलिटी  को समझ सकते हैं। 

आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए। 
स्नातक पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- 

रेलवे पुलिस में एक कांस्टेबल की सैलरी कितनी होती है?

Latest Education News