A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा GUJCET 2025 के लिए क्या है एलिजिबिलिटी? जानें कब है आवेदन करने की लास्ट डेट

GUJCET 2025 के लिए क्या है एलिजिबिलिटी? जानें कब है आवेदन करने की लास्ट डेट

GUJCET 2025 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। आइए इस खबर के माध्यम से इसके लिए अप्लाई करने की एलिजिबिलिटी को जानते हैं।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : PEXELS प्रतीकात्मक फोटो

GUJCET 2025 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबर है। GUJCET 2025 के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को कल यानी 15 जनवरी को बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में जिन उम्मीदवारों को GUJCET 2025 के लिए आवेदन करना है और किसी कारणवश अभी तक नहीं कर पाए हैं वे सभी जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर दें। अब सवाल आता है कि इसके लिए आवेदन करने की क्या एलिजिबिलिटी है? तो आइए इस खबर के माध्यम से इस सवाल के जवाब को जानते हैं।

GUJCET 2025: क्या है एलिजिबिलिटी? 

नीचे दिए गए बिंदुओं के जरिए उम्मीदवार GUJCET 2025 के लिए अप्लाई करने की एलिजिबिलिटी को समझ सकते हैं। 

  • शैक्षणिक योग्यता: इच्छुक उम्मीदवार को अनिवार्य विषयों के रूप में भौतिकी और गणित के साथ 10+2 या समकक्ष परीक्षा में पास होना चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवारों के कक्षा 12 की परीक्षा में कम से कम 45% (आरक्षित श्रेणियों के लिए 40%) अंक होने चाहिए।
  • आयु सीमा: GUJCET परीक्षा के लिए आवेदन करने की कोई आयु सीमा नहीं है।
  • निवास: उम्मीदवार जन्म से गुजरात का निवासी होना चाहिए। या उम्मीदवार ने गुजरात में स्थित किसी स्कूल से 10+2 उत्तीर्ण किया हो। या उम्मीदवार के माता-पिता गुजरात के होने चाहिए और प्रवेश के समय वहां रह रहे होने चाहिए।
  • संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

कब है परीक्षा?

GUJCET 2025 का आयोजन 23 मार्च 2025 को राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाना है। यह परीक्षा राज्य भर के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों द्वारा पेश किए जाने वाले इंजीनियरिंग और फार्मेसी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

क्या है एग्जाम पैटर्न? 

GUJCET 2025 परीक्षा पैटर्न के अनुसार, प्रश्न पत्र में तीन खंड होते हैं: गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान। कुल 120 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। प्रत्येक खंड में 40 प्रश्न होंगे।

ये भी पढ़ें- 

मूंगफली की अंग्रेजी है बहुत सिंपल, क्या आप जानते हैं जवाब?

Latest Education News