A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा WBPSC Clerkship mains admit card 2020: एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें चेक

WBPSC Clerkship mains admit card 2020: एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें चेक

पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बुधवार यानि 25 नवंबर को क्लर्कशिप मेन (पार्ट -2) परीक्षा 2019 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।

<p>WBPSC Clerkship mains admit card 2020</p>- India TV Hindi Image Source : GOOGLE WBPSC Clerkship mains admit card 2020

WBPSC mains admit card 2020: पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बुधवार यानि 25 नवंबर को क्लर्कशिप मेन (पार्ट -2) परीक्षा 2019 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार अब अपने प्रवेश पत्र ऑनलाइन-pscwbapplication.in पर डाउनलोड कर सकते हैं

WBPSC मेन एडमिट कार्ड 2020: परीक्षा की तारीख
पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग 6 दिसंबर, 2020 को सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक डब्ल्यूबीपीएससी क्लर्कशिप मुख्य परीक्षा आयोजित करेगा।

WBPSC क्लर्कशिप मेन एडमिट कार्ड 2020: कैसे डाउनलोड करें

  1.     ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं-pscwbapplication.in
  2.     होमपेज पर, "एडमिट कार्ड" सेक्शन के तहत आने वाले लिंक पर क्लिक करें, जिसमें लिखा है, "CLERKSHIP EXAMINATION (PART -II), 2019 (विज्ञापन संख्या 5/2019)"
  3.     अपने लॉगिन क्रेडेंशियल भरें
  4.     WBPSC क्लर्कशिप भाग 2 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
  5.     भविष्य के उपयोग के लिए इसे डाउनलोड करें और सहेजें

WBPSC एस लोअर डिवीजन असिस्टेंट या लोअर डिवीजन क्लर्क के पदों के लिए विभिन्न रिक्तियों को भरने के लिए और सचिवालय, निदेशालय, जिला कार्यालयों में लोअर डिवीजन असिस्टेंट या लोअर डिवीजन क्लर्क के समान पदों के लिए इस भर्ती अभियान का संचालन कर रहा है।

Latest Education News