A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा यूपी की बोर्ड परीक्षा 2021 की समय सारणी को लेकर खबर, जानिए बोर्ड ने क्या कहा

यूपी की बोर्ड परीक्षा 2021 की समय सारणी को लेकर खबर, जानिए बोर्ड ने क्या कहा

कोरोना के चलते उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 20 मई तक के लिए पोस्टपोन कर दी गई हैं। यूपी के 56 लाख छात्रों को नई डेट शीट का इंतजार है। इसी बीच व्हाट्सएप पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की डेट शीट वायरल हो रही है

<p>Uttar Pradesh Board examination 2021 time table news...- India TV Hindi Image Source : FILE Uttar Pradesh Board examination 2021 time table news responce from board

उत्तर प्रदेश। कोरोना के चलते उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 20 मई तक के लिए पोस्टपोन कर दी गई हैं। यूपी के 56 लाख छात्रों को नई डेट शीट का इंतजार है। इसी बीच व्हाट्सएप पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की डेट शीट वायरल हो रही है।

वायरल हो रहे इस मैसेज के मुताबिक यूपी बोर्ड द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के लिए समय सारणी जारी कर दी गई है। यूपी बोर्ड की ये परीक्षाएं कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए 5 जून से 25 जून के बीच आयोजित कराई जाएंगी।

यह मैसेज एक फेक पीडीएफ के साथ वायरल हो रहा है। तेजी से वायरल हो रहे इस मैसेज को यूपी बोर्ड के सचिव ने पूरी तरह खारिज कर दिया। यूपी बोर्ड सचिव दिव्य कांत शुक्ला का कहना है कि अभी परीक्षा कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है, व्हाट्सअप पर फर्जी मैसेज वायरल है।

UPMSP कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 56,03,813 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। कुल पंजीकरण में से, 29,94,312 छात्रों ने कक्षा 12 की परीक्षा और 26,09,501 कक्षा 10 यूपीएमएसपी परीक्षा के लिए आवेदन किया है।

यूपी बोर्ड परीक्षा में महिला आवेदकों की संख्या भी पिछले साल की तुलना में बढ़ी है। इस साल कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 13,20,290 महिला छात्रों ने और 11,35,730 महिला छात्रों ने कक्षा 10 की परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है

 

Latest Education News