A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा UPTET: जानिए कब होगी UPTET 2020 की परीक्षा, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

UPTET: जानिए कब होगी UPTET 2020 की परीक्षा, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

उत्तर प्रदेश शिक्ष पात्रता परीक्षा की डेट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। इस परीक्षा के लिए तारीख घोषित कर दी गई है।

<p>uptet 2020 exam date released</p>- India TV Hindi Image Source : UPTET uptet 2020 exam date released

उत्तर प्रदेश शिक्ष पात्रता परीक्षा की डेट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। इस परीक्षा के लिए तारीख घोषित कर दी गई है। यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2020 राज्य सरकार द्वारा सोमवार को जारी एक अधिसूचना के अनुसार, 25 जुलाई को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा संचालित प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा ली जा रही है। विज्ञापन 11 मई को प्रकाशित किया जाएगा।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन18 मई दोपहर से शुरू होगा। पंजीकरण की अंतिम तिथि 1 जून है, जबकि उम्मीदवार 2 जून तक रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा कर सकते हैं। उम्मीदवार 3 जून तक आवेदन पत्र पूरा कर सकते हैं और 14 जुलाई से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। UPTET दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। उत्तर कुंजी को 29 जुलाई को अपलोड किया जाएगा और उम्मीदवार उत्तर प्रदेश सरकार के निदेशक जनरल स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद को आरवी सिंह, सचिव द्वारा जारी पत्र के अनुसार 2 अगस्त तक उत्तर कुंजी पर आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं।

UPTET का पूरा शेड्यूल

  • विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि- 11 मई
  • आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत- 18 मई
  • आवेदन की अंतिम तिथि- 01 जून
  • विलंब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि- 02 जून
  • आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालने की अंतिम तिथि- 03 जून
  • यूपीटीईटी के एडमिट कार्ड डाउनलोड होने की शुरुआत- 14 जुलाई
  • यूपीटीईटी परीक्षा- 25 जुलाई
  • प्रोविजनल आंसर की जारी होने की तिथि- 29 जुलाई
  • आंसर की पर आपत्ति करने की अंतिम तिथि- 02 अगस्त
  • फाइनल आंसर की जारी होने की तिथि- 18 अगस्त
  • यूपीटीईटी रिजल्ट जारी होने की तिथि- 20 अगस्त

यह भी पढ़ें: Government Jobs 2021: दिल्ली में सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, 10वीं पास से ग्रेजुएट के लिए निकली भर्तियां

यह भी पढ़ें: SSC Delhi Police Constable Result 2021: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020 के नतीजे जारी, ये रहा DIRECT LINK

 

Latest Education News