उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के री-एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड आज, 19 जून, 2023 को जारी कर दिया है। वे सभी जिन्होंने UPSSSC VDO री-एग्जाम 2023 के लिए आवेदन किया था, वे सभी अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर उपलब्ध लॉग इन पेज पर अपनी क्रेडिंशियल का उपयोग करते हुए डाउनलोड कर सकते हैं।
कब होगी परीक्षा?
शेड्यूल की मानें तो ग्राम विकास अधिकारी 2023 की दोबारा परीक्षा 26 जून और 27 जून को क्रमश: सुबह 10 से दोपहर 2 बजे और दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक होगी। उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान चरणों के बाद यूपीएसएसएससी वीडीओ री-एग्जाम 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
UPSSSC VDO re-exam 2023 admit card: ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
फिर उस नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा हो, 'UPSSSC VDO री-एग्जाम 2023 एडमिट कार्ड।
अब आपका लॉगिन पेज खुल जाएगा, जहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और अन्य जानकारी दर्ज करनी होगी।
इसके बाद यूपीएसएसएससी वीडीओ री-एग्जाम 2023 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
अंत में भविष्य की जरूरत के लिए यूपीएसएसएससी VDO री-एग्जाम 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और सेव करें।
ये भी पढ़ें-
अब सुनहरा होगा इस राज्य के सरकारी स्कूलों के बच्चों का भविष्य! IIM देगी शिक्षकों को स्पेशल ट्रेनिंग
NMC ने MBBS छात्रों के लिए जारी की जरूरी गाइडलाइन, अब एडमिशन लेते ही करना होगा ये काम
Latest Education News