उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से यूपीपीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा की नई तारीख का ऐलान कर दिया गया है। अब यह परीक्षा दिसंबर माह के अंत में आयोजित की जाएगी। आयोग ने तारीख जारी करते हुए कहा कि यूपीपीसीएस की परीक्षा अब 22 दिसंबर को आयोजित होगी। आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है। वहीं, परीक्षा तिथि की घोषणा के बाद अब अभ्यर्थियों ने अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया है।
जारी किया गया नोटिस
नोटिस में लिखा गया कि सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रीलिम्स) परीक्षा 2024 जो दिनों 7 व 8 दिसंबर 2024 को होनी थी, उसे अब एक दिन में दिनांक 22 दिसंबर 2024 को 2 पालियों में आयोजित किया जाएगा। पहली पाली सुबह 9.30 बजे शुरू होगी जो 11.30 बजे तक चलेगी और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में 1076004 उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है।Image Source : UPPSCNotice
आरओ/एआरओ परीक्षा हुई थी स्थगित
बीते दिन यूपीपीएससी ने प्रयागराज में प्रदर्शन कर उम्मीदवारों की मांगों को मानते हुए समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) की परीक्षा स्थगित कर दी थी। साथ ही प्रांतीय सिविल सेवा (PCS) प्रीलिम्स एग्जाम को पुराने पैटर्न पर आयोजित करने को कहा था। इसके अलावा, आयोग ने आरओ/एआरओ परीक्षा के लिए एक कमेटी बनाने का भी ऐलान किया, जो छात्रों की समस्या जान उसे हल करेगी। हालांकि अभी आरओ/एआरओ परीक्षा की तारीख को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़ें:
UPPSC ने पोस्टपोन किया RO-ARO एग्जाम, पुराने पैटर्न से आयोजित होगी PCS परीक्षा
Latest Education News