JEECUP 2023: UPJEE 2023 के लिए आवेदन कर चुके कैंडिडेट्स के लिए एक खबर है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की तरफ से UPJEE 2023 के आवेदन में सुधार करने के लिए करेक्शन विंडो को आज यानी 21 जून 2023 को खोल दिया गया है। जिन कैंडिडेट्स को अपने आवेदन मे सुधार करना हो, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर करेक्शन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स को बता दें कि आवेदन में सुधार करने की लास्ट डेट 27 जून 2023 है।
परिषद की तरफ से जल्द ही जेईई पॉलिटेक्निक परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी जाएगी। JEECUP उत्तर प्रदेश राज्य भर में विभिन्न सरकारी और निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों द्वारा प्रस्तावित औद्योगिक सुरक्षा कार्यक्रमों में पॉलिटेक्निक और पोस्ट-डिप्लोमा में प्रवेश प्रदान करने के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित कर रहा है। आवेदन प्रक्रिया 6 मार्च से 20 जून, 2023 के बीच आयोजित की गई थी। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए अपने एप्लीकेशन में करेक्शन कर सकते हैं।
ऐसे करें करेक्शन
- सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक जेईईसीयूपी 2023 वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं
- इसके बाद "संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्र में सुधार " वाले लिंक पर क्लिक करें।
- फिर अपने एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड और सुरक्षा पिन से लॉग इन करें।
- अब एप्लिकेशन फॉर्म को एडिट करें और बदलावों को सेव करें।
- इसके बाद आवेदन पत्र की समीक्षा करें और इसे जमा करें।
- आखिरी में पेज को को डाउनलोड करें और प्रिंट ले लें।
ये भी पढ़ें: ये हैं देश के भूतिया रेलवे स्टेशन
UP की हिस्ट्री में सबसे बड़ी पुलिस भर्ती, 50 हजार से ज्यादा पदों पर होगी रिक्रूटमेंट
Latest Education News