A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दूसरे दिन भी जारी, राज्य भर के सभी सेंटर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दूसरे दिन भी जारी, राज्य भर के सभी सेंटर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के दूसरे दिन अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पहुंचे। प्रदेश में अभी तक शांतिपूर्वक परीक्षा आयोजित हो रही है।

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दूसरे दिन भी जारी - India TV Hindi Image Source : PTI यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दूसरे दिन भी जारी

लखनऊः उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आज दूसरे दिन भी चल रही है। परीक्षा 23, 24, 25, 30, 31, 2024 को 60,000 से अधिक रिक्तियों के लिए आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा प्रतिदिन 2 पालियों में आयोजित की जाएगी और प्रत्येक पाली में लगभग 5 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे।

कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही परीक्षा

कड़ी सुरक्षा और कई चरणों की चेकिंग के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल दिया जा रहा है। परीक्षा के दौरान एसटीएफ, यूपी पुलिस और पीएसी के जवान चप्पे-चप्पे पर नजर आ रहे हैं। इसके अलावा सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जा रही है। 

पहले दिन चार लाख 50 हजार अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

पहले दिन प्रदेश के 67 जिलों के 1,174 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा सकुशल संपन्न कराई गई। दो पालियों में आयोजित परीक्षा में करीब चार लाख 50 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने भी ग्राउंड जीरो पर उतरकर स्थिति का जायजा लिया। सभी सेंटर के अंदर और बाहर चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था के चलते प्रदेश में कहीं भी किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं घटित हुई। राजधानी लखनऊ में 81 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में 56,674 परीक्षार्थी शामिल हुए। सभी केंद्रों पर नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई। साथ ही समस्त केंद्रों पर मोबाइल जैमर की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी।

डीजीपी प्रशांत कुमार ने खुद मोर्चा संभाला

डीजीपी प्रशांत कुमार ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोमतीनगर और राजकीय पॉलिटेक्निक लखनऊ स्थित परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा को पारदर्शी एवं शुचितापूर्ण सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। लखनऊ में पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर डीएम सूर्यपाल गंगवार ने विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्था की पड़ताल की। लखनऊ यूनिवर्सिटी के बाद जिलाधिकारी ने बाबूगंज स्थित रामाधीन सिंह इंटर काॅलेज की व्यवस्था जानी। डीएम ने निरीक्षण के दौरान सभी केंद्र व्यवस्थापकों को नकल विहीन, पूरी पारदर्शिता के साथ शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिए।

Latest Education News