A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा यूपी बोर्ड ने जारी किया परीक्षा 2024 का टाइम टेबल, यहां देखें किस दिन होंगे किस विषय के एग्जाम

यूपी बोर्ड ने जारी किया परीक्षा 2024 का टाइम टेबल, यहां देखें किस दिन होंगे किस विषय के एग्जाम

यूपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 2024 का टाइम टेबल जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे यहां या फिर आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिस देख सकते हैं।

यूपी बोर्ड ने जारी...- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO यूपी बोर्ड ने जारी किया परीक्षा 2024 का टाइम टेबल

यूपी बोर्ड ने वार्षिक परीक्षा 2024 का टाइम टेबल जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे जान लें कि परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हो रही है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने नोटिस जारी कर जानकारी दी है, नोटिस के मुताबिक, यूपी बोर्ड हाई स्कूल (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) की बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होंगी और 9 मार्च को समाप्त होंगी। साथ ही यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीखें भी घोषित कर दी गई हैं।

यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 दो पालियों में होगी

यूपीएमएसपी हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की अंतिम परीक्षा दो पालियों में आयोजित करेगा। पहली शिफ्ट सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक और दूसरी दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक है। जानकारी दे दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए कुल 55,08,206 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर ली है। यह संख्या 2023 की तुलना में कम है, जब 58,84,634 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।

यूपीएमएसपी 10वीं बोर्ड परीक्षा पहली पाली में हिंदी और प्राथमिक हिंदी विषयों और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा सैन्य विज्ञान विषय के साथ शुरू होगी। पहले दिन दूसरी पाली में कक्षा 10 की वाणिज्य विषय की परीक्षा और कक्षा 12 की हिंदी और सामान्य हिंदी की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

कक्षा 12वीं के लिए प्री-बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा स्कूल स्तर पर मिडिल स्कूल के प्रिसिंपल द्वारा 5 जनवरी से 12 जनवरी 2024 तक आयोजित की जाएगी। यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 25 जनवरी से 1 फरवरी से  2 फरवरी से 9 फरवरी, 2024 तक तक दो चरणों में आयोजित की जाएगी। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

Click here for the Time Table

ये भी पढ़ें:

बैंक ऑफ बड़ौदा में सीनियर मैनेजर के पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें डिटेल
JEE Main 2024 की जनवरी में होने वाली है परीक्षा, ऐसे करें तैयारी पास हो जाएंगे आप

Latest Education News