UP Board Class 10 Model Paper: उत्तर प्रदेश बोर्ड के कक्षा 10 के छात्रों के लिए अहम खबर है। यूपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं के मॉडल पेपर जारी कर दिए हैं। वे उम्मीदवार जो इस साल परीक्षा देने जा रहे हैं, वे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर इस मॉडल पेपर को डाउनलोड कर सकते हैं। इससे छात्रों को बोर्ड एग्जाम की तैयारी करने में मदद मिलेगी और वे समझ सकेंगे कि पेपर पैटर्न कैसा रहेगा। कक्षा 10वीं के मॉडल पेपर कई विषयों के लिए जारी हुए हैं। इन्हें बोर्ड की वेबसाइट के अलावा नीचे दिए लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं।
जल्द और कक्षाओं के जारी होंगे मॉडल पेपर
यूपी बोर्ड द्वारा अभी सिर्फ कक्षा 10वीं के मॉडल पेपर जारी किए गए हैं, जल्द ही कक्षा 9, 11 और 12 के भी मॉडल पेपर भी जारी होंगे। इन्हें भी डाउनलोड करने के लिए यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
UP Board Class 10 Model Paper: ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
फिर, होमपेज पर मॉडल पेपर नाम के सेक्शन पर क्लिक करें।
अब सामने मॉडल पेपर नाम का एक नया लिंक दिखाई देगा।
ये लिंक सब्जेक्ट के हिसाब से होंगे। आपको जिस विषय का मॉडल पेपर डाउनलोड करना है, उस पर क्लिक करना होगा।
ऐसा करते ही मॉडल पेपर की पीडीएफ फाइल दिख जाएगी।
अंत में इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।
ये भी पढ़ें:
इस राज्य की पुलिस भर्ती में आज आवेदन करने का अंतिम दिन, निकली है 5 हजार से ज्यादा वैकेंसी
अब डॉक्टर्स को मिलेगी एक अलग आईडी, मरीज की देखभाल करने पर मिलेंगे MBBS छात्र को नंबर
Latest Education News