नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपीएमएसपी ने यूपी बोर्ड एग्जाम 2020 (UP Board Exam 2020) के लिए कंपार्टमेंट या इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। जो छात्र हाई स्कूल या इंटरमीडिएट में कंपार्टमेंट या इंप्रूवमेंट एग्जाम देना चाहते हैं, वे बुधवार 5 अगस्त से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. कंपार्टमेंट या इंप्रूवमेंट एग्जाम के लिए यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर 20 अगस्त रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।
इससे पहले यूपी बोर्ड केवल कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए कंपार्टमेंटल परीक्षा आयोजित करता था। हालांकि, इस वर्ष से यह सुविधा कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए भी बढ़ा दी गई है। पिछले साल, बोर्ड ने पुनर्मूल्यांकन शुल्क को प्रति विषय 100 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया था. यह देश में यूपी बोर्ड की पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया को सबसे महंगा बना दिया है.
Latest Education News