A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा बढ़ा दी गई यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं की रजिस्ट्रेशन डेट, यहां देखें पूरा शेड्यूल

बढ़ा दी गई यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं की रजिस्ट्रेशन डेट, यहां देखें पूरा शेड्यूल

यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं की रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ा दी गई है। जिन उम्मीदवारों का अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका है वे अपने स्कूल से संपर्क कर सकते हैं।

बढ़ा दिए गए यूपी बोर्ड...- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO बढ़ा दिए गए यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं की रजिस्ट्रेशन डेट

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र ऑनलाइन मोड के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्र 20 सितंबर तक बोर्ड परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र 25 सितंबर तक अपने आवेदन जमा कर सकते हैं। छात्रों को अपने स्कूल प्रमुखों की सहायता से समय सीमा के भीतर आवेदन प्रक्रिया पूरी करने की सलाह दी गई है।

कितनी लगेगी फीस?

ट्रेजरी चालान के माध्यम से 100 रुपये विलंब शुल्क सहित परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 20 सितंबर, 2024 है। एकेडमिक डिटेल और परीक्षा शुल्क अपलोड करने की अंतिम तारीख 25 सितंबर, 2024 है। आवेदन प्रक्रिया UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in के माध्यम से की जा सकती है। छात्र अपने आवेदन पत्र जमा करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।

UPMSP 10th, 12th exam registration: ऐसे करें अप्लाई

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
फिर UPMSP 10वीं, 12वीं परीक्षा पंजीकरण के लिए लिंक पर जाएं।
इसके बाद अपना यूजर आईडी, पासवर्ड, सुरक्षा पिन डालें।
फिर अपने अकाउंट में लॉगिन करें।
इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म कंप्लीट करें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
अंत में भविष्य की जरूरत के लिए पेज का प्रिंटआउट निकाल लें।

Direct link for private candidates

Direct link for regular candidates

जरूरी तारीख:

Image Source : UPMSPNotice

कब कर सकेंगे फॉर्म में करेक्शन?

आवेदन फॉर्म में सुधार संबंधित स्कूल प्रमुखों द्वारा भी किया जा सकता है। आवेदन फॉर्म में छात्र का नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, छात्र द्वारा चुने गए विषय कोड सहित विवरण बदला जा सकता है। इस अवधि के दौरान, छात्रों की धुंधली तस्वीरों को स्पष्ट तस्वीर के साथ अपडेट किया जा सकता है। आवेदन फॉर्म में संशोधन 24 से 27 सितंबर के बीच किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:

NTA Exam Calendar 2025: कब जारी होंगे JEE, NEET, CUET एग्जाम के लिए तारीख, यहां जानें
UP DElEd 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कल से होंगे शुरू, यहां जानें क्वालिफिकेशन

Latest Education News