A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा जारी हुआ यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं का मॉडल क्वेश्चन पेपर, जानें कहां से करना है डाउनलोड

जारी हुआ यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं का मॉडल क्वेश्चन पेपर, जानें कहां से करना है डाउनलोड

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने बोर्ड एग्जाम की परीक्षा के लिए अपनी तैयारी शुरू कर रखी है। ऐसे में बोर्ड ने छात्रों की तैयारी में मदद के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं का मॉडल क्वेश्चन पेपर जारी कर दिया है।

UP Board Class 10th 12th model paper- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO यूपी बोर्ड परीक्षा 2025

यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा फरवरी 2025 में शुरू होने वाली है। ऐसे में छात्रों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। तैयारी के लिए छात्रों को मॉडल पेपर की भी मदद चाहिए होती है इसी खातिर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने मॉडल पेपर भी कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए जारी कर दी है। जो छात्र इस बार यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in. है।

कैसे होगा डाउनलोड?

इस मॉडल पेपर से छात्रों को तैयारी के दौरान काफी मदद मिल सकती है। मॉडल पेपर से छात्र प्रश्न के प्रकार और मार्किंग स्कीम के बारे मे अच्छे से जान सकेंगे। साथ ही यह भी समझ सकेंगे की तैयारी किस लेवल की करनी है। मॉडल प्रश्न पत्र डाउनलोड करने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, और फिर मॉडल प्रश्न पत्र के लिंक पर क्लिक करना होगा। मॉडल प्रश्न पत्र पीडीएफ फॉर्म में उपलब्ध कराए जाएंगे। छात्रों को उस लिंक पर क्लिक करना होगा और उस लिंक से पीडीएफ डाउनलोड करना होगा।

कब होगी परीक्षाएं?

यूपी बोर्ड के कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच आयोजित की जानी हैं। वहीं, प्रैक्टिकल एग्जाम्स 21 जनवरी से 5 फरवरी 2025 तक होंगी। बोर्ड परीक्षा दो शिफ्ट में होगी- शिफ्ट 1 सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक और शिफ्ट 2 दोपहर 2 से 5:15 बजे तक होगी। कक्षा 10 का पेपर पहली शिफ्ट में हिंदी और दूसरी में हेल्थकेयर से शुरू होगा। जबकि, कक्षा 12 के लिए शिफ्ट 1 में मिलिट्री साइंस और शिफ्ट 2 में हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित होनी है।

Latest Education News