उत्तर प्रदेश। कोरोनावायरस के कारण यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर संशय की बढ़ता जा रहा है।इन सबके बीच, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से एक आदेश जारी किया गया है। आदेश के अनुसार यूपी बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के लिए पंजीकृत 2609501 छात्र-छात्राओं की फरवरी में आयोजित प्री बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 28 मई की शाम तक तक अपलोड करने के आदेश दिया है। इससे ऐसे कयास लगाया जा रहा है कि 10वीं के साथ ही 12वीं के छात्रों को भी सीधे पास किया जा सकता है। यूपी बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर शिक्षकों के लिए प्री बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 28 मई की शाम तक तक अपलोड करने के लिए लिंक भी जारी किया है। हालांकि इसको लेकर कोई आधिकारिक नोटिस नही जारी की गई है।
इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने रविवार को कहा था कि 12वीं कक्षा की बोर्ड की लंबित परीक्षा कराने के संबंध में राज्यों के बीच व्यापक सहमति है और इस बारे में जल्द सुविचारित एवं सामूहिक निर्णय एक जून तक लिया जाएगा. महाराष्ट्र ने उच्च स्तरीय बैठक में बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा लेने से इतर कोई रास्ता तलाशने पर सुझाव दिया, जबकि दिल्ली और केरल ने परीक्षा से पहले छात्रों का टीकाकरण करने की बात कही.
Latest Education News