A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा यूपी में शिक्षा परिषद ने कक्षा 1 से 8 तक की वार्षिक परीक्षा का किया ऐलान, यहां देखें पूरा शेड्यूल

यूपी में शिक्षा परिषद ने कक्षा 1 से 8 तक की वार्षिक परीक्षा का किया ऐलान, यहां देखें पूरा शेड्यूल

UP Board Annual Exams 2023: उत्तर प्रदेश में यूपी शिक्षा परिषद ने कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के वार्षिक परीक्षा का ऐलान कर दिया है। इसे लेकर शिक्षा परिषद ने नोटिस जारी की है।

UP Board Annual Exams 2023- India TV Hindi Image Source : PTI यूपी में शिक्षा परिषद ने कक्षा 1 से 8 तक की वार्षिक परीक्षा का ऐलान कर दिया है।

यूपी में 10वी और 12वीं की बोर्ड परीक्षा हो रही है। इसी बीच उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने भी कक्षा 1 से 8 बच्चों के लिए यूपी बोर्ड वार्षिक परीक्षा 2023 का ऐलान कर दिया है। बता दें कि शिक्षा परिषद ने एक नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है। नोटिस के मुताबिक, कक्षा 1 से 8 तक की वार्षिक परीक्षा 20 मार्च, 2023 से शुरू होगी और 24 मार्च, 2023 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर खत्म होगी। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, वार्षिक परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी- पहली पाली सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक चलेगी।

अलग-अलग अपनाया गया है तरीका

नोटिस में आगे यह भी बताया गया कि कक्षा 1 की वार्षिक परीक्षा मौखिक तरीके से आयोजित की जाएगी और कक्षा 2 से 8 तक की परीक्षा मौखिक और मौखिक दोनों मोड में आयोजित की जाएगी। सभी कक्षाओं के लिए 50 अंकों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। बता दें कि प्रश्नपत्र 3 मार्च, 2023 को तैयार किया जाएगा और प्रश्नपत्र संबंधित स्कूलों को 18 मार्च, 2023 को वितरित किए जाएंगे। परीक्षा समाप्त होने के बाद मूल्यांकन प्रक्रिया 26 मार्च को शुरू होगी और 30 मार्च, 2023 को समाप्त होगी। ध्यान दें कि इसके लिए रिजल्ट 31 मार्च, 2023 को घोषित किया जाएगा।

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

बता दें कि, उत्तर प्रदेश बोर्ड के भी एग्जाम हो रहे हैं। 12वीं के एग्जाम 4 मार्च तक चलेंगे। जबकि 10वीं के एग्जाम 20 अप्रैल तक होंगे। वहीं, रिजल्ट मई में जारी हो सकता है। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में इस बार करीब 55 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा का भी इंतजाम किया गया है।

इसे भी पढ़ें-

दिल्ली यूनिवर्सिटी इस साल लान्च कर सकती है 18 नए कोर्स, कुलपति ने की घोषणा
कौन हैं मनीष सिसोदिया की पत्नी? पढ़ें यहां पूरी डिटेल

Latest Education News