A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा UP Board 2022: कल से शुरू होंगी यूपी बोर्ड की 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं

UP Board 2022: कल से शुरू होंगी यूपी बोर्ड की 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं

यूपी बोर्ड की परीक्षा सुबह और शाम दो शिफ्ट में होंगी। सुबह की शिफ्ट की सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 11:15 बजे तक तो शाम की शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक चलेंगी। 

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12 वीं की बोर्ड की परीक्षा 24 मार्च से शुरू होगी- India TV Hindi Image Source : PTI यूपी बोर्ड की 10वीं और 12 वीं की बोर्ड की परीक्षा 24 मार्च से शुरू होगी

Highlights

  • 24 मार्च से शुरू होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं
  • दो शिफ्ट में होंगी 10वीं, 12वीं की परीक्षा
  • 8 हजार से ज्यादा परीक्षा केंद्र किए गए तैयार

नोएडाः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12 वीं की बोर्ड की परीक्षा कल यानी 24 मार्च से शुरू होगी। यूपी बोर्ड की परीक्षा सुबह और शाम दो शिफ्ट में होंगी। सुबह की शिफ्ट की सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 11:15 बजे तक तो शाम की शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक चलेंगी। यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 24 मार्च से शुरू होकर 12 अप्रैल 2022 तक चलेंगी। वहीं यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होकर 22 अप्रैल तक चलेंगी।  

यूपी बोर्ड ने परीक्षा में किसी भी प्रकार की नकल को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। कोरोना संक्रमण दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए यूपी बोर्ड की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी। यूपी बोर्ड ने इसके लिए 8 हजार से भी अधिक परीक्षा केंद्रों पर तैयारियां पूरी कर ली है। 

यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 51 लाख से ज्यादा छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन

जानकारी के मुताबिक, इस साल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 51,92,689 छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। जिसमें से 10वीं क्लास की परीक्षा के लिए 27,81,654 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जिनमें 15,53,198 लड़के और 12,28,456 लड़कियां हैं। वहीं कक्षा 12वीं के लिए 24,11,035 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जिनमें 13,24,200 लड़के और 10,86,835 लड़कियां हैं।

यूपी बोर्ड परीक्षा के जारी दिशा-निर्देश

  • परीक्षा की कुल अवधि 3 घंटे और 15 मिनट निर्धारित की गई है। जिसमें से शुरूआती 15 मिनट छात्रों को प्रश्न-पत्र को पढ़ने के लिए दिए जाएंगे।
  • यूपी बोर्ड ने परीक्षा में शामिल होने वाले दिव्यांग और दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए एक्ट्रा 20 मिनट दिए जाने का फैसला किया है। 
  • छात्रों को परीक्षा केंद्र और कक्ष में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित करना होगा।

Latest Education News