A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा यूपी बोर्ड की 12वीं क्लास का पेपर लीक, वाराणसी और गोरखपुर समेत इन 24 जिलों में रद्द की गई परीक्षा

यूपी बोर्ड की 12वीं क्लास का पेपर लीक, वाराणसी और गोरखपुर समेत इन 24 जिलों में रद्द की गई परीक्षा

जिन जिलों में परीक्षा रद्द की गई है, उनमें मैनपुरी, आगरा, मथुरा, गाजियाबाद, अलीगढ़, बागपत, शाहजहांपुर, बदाऊं, सीतापुर, उन्नाव, महोबा, ललितपुर, चित्रकूट, जालौन, प्रतापगढ़, गोंडा, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, एटा, शामली और कानपुर देहात शामिल हैं।

UP Board 12th class paper leaked - India TV Hindi Image Source : (REPRESENTATIONAL IMAGE) UP Board 12th class paper leaked 

Highlights

  • यूपी बोर्ड की 12वीं क्लास की अंग्रेजी का पेपर लीक
  • यूपी के 24 जिलों में परीक्षा को रद्द किया गया
  • परीक्षा आज दोपहर 2 बजे से होनी थी

लखनऊ: यूपी बोर्ड की 12वीं क्लास की अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया है। इसके बाद यूपी के 24 जिलों में परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। ये परीक्षा आज दोपहर 2 बजे से होनी थी।
माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति विनय कुमार पांडेय ने मीडिया को बताया कि बलिया जिले में आज इंटरमीडिएट का अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया। बलिया में सीरीज 316-ईडी और 316-ईआई के प्रश्नपत्र लीक हुए हैं।

जिन जिलों में परीक्षा रद्द की गई है, उनमें मैनपुरी, आगरा, मथुरा, गाजियाबाद, अलीगढ़, बागपत, शाहजहांपुर, बदाऊं, सीतापुर, उन्नाव, महोबा, ललितपुर, चित्रकूट, जालौन, प्रतापगढ़, गोंडा, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, एटा, शामली और कानपुर देहात शामिल हैं।

बता दें कि यूपी में बीते कुछ सालों में कई पेपर लीक के मामले सामने आए हैं। हालही में नवंबर 2021 में यूपीटीईटी का पेपर लीक हुआ था। इससे पहले जुलाई 2017 में दरोगा भर्ती परीक्षा, फरवरी 2018 में UPPCL का पेपर, जुलाई 2018 में अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड,  सितंबर 2018 में नलकूप चालक और  अगस्त 2021 में PET परीक्षा का पेपर लीक हो चुका है। 

जिन जिलों में परीक्षा रद्द हुई है, वहां स्टूडेंट्स के लिए नई परीक्षा तिथि जारी की जाएगी। अब स्टूडेंट्स को इस नई परीक्षा तिथि के लिए नोटिफिकेशन आने तक इंतजार करना पड़ेगा। गौरतलब है कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू हुई हैं और आज यानी 30 मार्च को दूसरी शिफ्ट में 12वीं का अंग्रेजी का पेपर होना था। लेकिन पेपर लीक होने की वजह से अब जिन जिलों में एग्जाम नहीं होगा, वहां के स्टूडेंट्स में निराशा का माहौल है। 

 

Latest Education News