UP BEd Exam 2023: यूपी बीएड में एडमिशन की चाहत रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक जरूरी खबर है। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा या यूपी बीएड जेईई 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को आज यानी 3 मार्च को बंद कर देगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार bujhansi.ac.in पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन कर दें। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी अप्लाई कर सकते हैं।
Direct link to apply
24 अप्रैल को है एग्जाम
एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक, UP BED JEE 2023 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 13 अप्रैल को जारी किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक परीक्षा 24 अप्रैल 2023 को आयोजित कराई जाएगी। जबकि नियमित शुल्क के साथ आवेदन करने वालों के लिए यूपी बीएड जेईई 2023 एप्लीकेशन विंडो आज बंद हो जाएगी, जो देर से शुल्क का भुगतान करते हैं वे 10 मार्च तक फॉर्म जमा कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
इस परीक्षा के लिए अप्लाई करने के लिए सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स को 1400 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी, एसटी, कैटेगरी को 700 रुपये का भुगतान करना होगा। हालांकि, दूसरे राज्यों के कैंडिडेट्स को 1400 रुपये का भुगतान करना होगा। ज्यादा डिटेल्ड जानाकरी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
ये भी पढें- भारत में ऐसा कौन सा शहर है जहां पर तंदूरी रोटी पर लगी है पाबंदी? चाह कर भी नहीं खा सकते आप
Latest Education News