Hindi Newsएजुकेशनपरीक्षाUGC NET Exam 2022: यूजीसी नेट फेज 2 के लिए एग्जाम सिटी इंटिमेशन लिंक जारी, ऐसे करें चेक
UGC NET Exam 2022: यूजीसी नेट फेज 2 के लिए एग्जाम सिटी इंटिमेशन लिंक जारी, ऐसे करें चेक
यूजीसी नेट के उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है। एनटीए ने यूजीसी नेट फेज 2 के लिए एग्जाम सिटी इंटिमेशन लिंक जारी कर दिया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना शहर चेक कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए पढे़ं यहां
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने UGC NET एग्जाम 2022 के दूसरे चरण की एग्जाम सिटी का इंटिमेशन लिंक जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार जो चरण 2 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले हैं, वे NTA UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in के जरिए UGC NET दिसंबर 2022, चरण- II की अपनी परीक्षा सिटी इंटिमेशन स्लिप देख या डाउनलोड कर सकते हैं। ध्यान दें कि फेज 2 की परीक्षा 5 विषयों के लिए 28 फरवरी से 2 मार्च, 2023 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा शहर की जांच के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।
उम्मीदवार कृपया ध्यान दें कि यह परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र नहीं है। यह उम्मीदवारों की सुविधा के लिए शहर के आवंटन के लिए अग्रिम सूचना है जहां परीक्षा केंद्र स्थित होगा। नीचे दिए गए इस चरणों से उम्मीदवारों को परीक्षा शहर की सूचना पर्ची देख सकते हैं।
सबसे पहले UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं। फिर होम पेज पर उपलब्ध एडवांस सिटी इंटिमेशन स्लिप लिंक पर क्लिक करें। अब लॉगिन डिटेल डालें और सबमिट पर क्लिक करें। आपका परीक्षा शहर स्क्रीन पर दिखने लगेगा। अब परीक्षा शहर चेक करें और पेज को डाउनलोड करें। आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास जरूर रख लें।