यूजीसी नेट दिसंबर के एग्जाम 3 जनवरी से होंगे शुरू, अब कब आएंगे एडमिट कार्ड?
यूजीसी नेट दिसंबर के एग्जाम की डेट घोषित की जा चुकी है, एग्जाम 3 जनवरी से शुरू होंगे। ऐसे में उम्मीदवारों को जानना है कि उनके एडमिट कार्ड कब आएंगे?
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) की नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET)और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) एग्जाम के लिए सब्जेक्टवाइज एग्जाम डेट घोषित कर दिया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, UGC NET/JRF की एग्जाम 3 जनवरी से 16 जनवरी 2025 तक होगी। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर इस नोटिस को देख सकते हैं। उम्मीदवार एग्जाम डेट घोषित होने के बाद एडमिट कार्ड और एग्जाम इंटिमेशन स्लिप को लेकर परेशान होने लगे हैं।
कब आएंगे एडमिट कार्ड?
एग्जाम डेट जारी होने के बाद एनटीए अब एडमिट कार्ड जारी करेगा, लेकिन इससे पहले एजेंसी UGC NET दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी करेगा। ऐसे में जानकारी मिल रही हैं कि एग्जाम सिटी स्लिप अगले हफ्ते जारी होगी। इसके बाद छात्रों के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम के 2-3 दिन पहले जारी होगा। एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड एनटीए अपनी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी करेगा।
ध्यान रहे कि एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड अलग-अलग हैं। एग्जाम सिटी स्लिप से आपको अपने परीक्षा शहर के बारे में जानकारी मिलती है और एडमिट कार्ड के जरिए आपको एग्जाम सेंटर का नाम और एग्जाम देने की अनुमति होती है।
याद रहे कि एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर,एग्जाम डेट और टाइम, एग्जाम सेंटर का एड्रेस, निर्देश और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी शामिल होगी। एडमिट कार्ड के बिना उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी, इसलिए इसे सही तरीके से डाउनलोड कर परीक्षा के दिन साथ लाना जरूरी होगा।
एग्जाम पैटर्न
यूजीसी नेट की परीक्षा की अवधि 3 घंटे होती है। यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। यूजीसी नेट में दो पेपर होते हैं। पेपर- 1 में ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल पूछे जाते हैं, ये एजुकेशन, रिजनिंग, जनरल नॉलेज और रिसर्च लॉ आदि विषय से आते हैं। पेपर-2 में उम्मीदवारों के चुने गए विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यह पेपर उम्मीदवारों की विशेषज्ञता और विषय ज्ञान को चेक करता है।