A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा आज खत्म हो रही UGC NET दिसंबर के रजिस्ट्रेशन तारीख, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

आज खत्म हो रही UGC NET दिसंबर के रजिस्ट्रेशन तारीख, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

UGC NET दिसंबर के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। बता दें कि UGC NET दिसंबर के लिए आवेदन तारीख आज खत्म हो जाएंगे।

UGC NET December 2023- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO UGC NET दिसंबर 2023

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए), यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (यूजीसी नेट दिसंबर 2023) के लिए एप्लीकेशन विंडो आज, 31 अक्टूबर को बंद कर देगी। जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ध्यान दें कि शुल्क का भुगतान आज रात 11:59 बजे तक कर सकते हैं। बता दें कि एनटीए ने कहा कि पहले, आवेदन की अंतिम तारीख 28 अक्टूबर थी जिसे उम्मीदवारों से प्राप्त अभ्यावेदन पर विचार करते हुए बढ़ा दिया गया था।

कब खुलेंगे करेक्शन विंडो?

संशोधित तारीखों के अनुसार, एप्लीकेशन फॉर्म के लिए करेक्शन विंडो 1 से 3 नवंबर (रात 11:59 बजे) तक खुली रहेगी। वहीं, यूजीसी नेट दिसंबर 2023 की जल्द ही एग्जाम सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप जारी होने की संभावना है। एनटीए द्वारा नवंबर के आखिरी हफ्ते में यूजीसी नेट की परीक्षा शहर सूचना पर्चियां और दिसंबर के पहले सप्ताह में एडमिट कार्ड जारी करने की उम्मीद है। जानकारी के लिए बता दें कि परीक्षा 6 से 22 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। विषयवार परीक्षा की तारीखें और शिफ्ट समय की घोषणा बाद में की जाएगी।

कितनी है आवेदन शुल्क?

यूजीसी नेट 2023 के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य/अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ₹1,150 का भुगतान करना होगा। सामान्य-ईडब्ल्यूएस और ओबीसी-एनसीएल श्रेणियों के लिए शुल्क ₹600 है। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और तृतीय लिंग वर्ग के उम्मीदवारों को ₹325 का भुगतान करना होगा। किसी भी मदद या स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार एनटीए के दिए गए फोन नंबर 011-40759000 /011 - 69227700 या ई-मेल ugcnet@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढे़ं:
SAIL में अटेंडेंट कम टेक्निशियन ट्रेनी पदों पर निकली भर्ती, जानें सेलेक्शन होने पर कितनी मिलेगी सैलरी

Latest Education News