A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा UGC NET DEC 2020: UGC NET परीक्षा की तारीख घोषित, HRD मंत्री ने की घोषणा

UGC NET DEC 2020: UGC NET परीक्षा की तारीख घोषित, HRD मंत्री ने की घोषणा

एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने UGC NET परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है, जो परीक्षा दिसंबर 2020 में होनी थी उसे स्थगित किया गया था और अब उसे मई 2021 में कराने का फैसला किया गया है।

<p>UGC NET Dec 2020 May 2021 National Eligibility Test May...- India TV Hindi UGC NET Dec 2020 May 2021 National Eligibility Test May 2021 University Grant Commission HRD Minister Ramesh Pokhriyal Nishank

नई दिल्ली। एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने UGC NET परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है, जो परीक्षा दिसंबर 2020 में होनी थी उसे स्थगित किया गया था और अब उसे मई 2021 में कराने का फैसला किया गया है। एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए युनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन( UGC) NET JRF परीक्षा का आयोजन 2 मई से 17 मई के दौरान किया जाएगा। 

UGC NET DEC परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी। जो उम्मीदवार UGC NET DEC 2020 परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे परीक्षा से जुड़ी जानकारी आधिकारिक वेवसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। यूजीसी नेट DEC परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म 2 फरवरी से उपलब्घ कराए जाएंगे। परीक्षा के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को 2 फरवरी 2021 से 2 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उम्मीदवार परीक्षा शुल्क का भुगतान 3 मार्च 2021 तक ही कर सकते हैं। 

 

Latest Education News