नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जून 2023 सत्र के लिए यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) की answer key जारी कर दी है। यूजीसी नेट answer key (UGC NET June 2023) डाउनलोड लिंक अब एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर उपलब्ध है। जानकारी दे दें कि जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) और 'असिस्टेंट प्रोफेसर' के लिए ये एग्जाम दो चरणों में आयोजित की गई थी। जून सत्र 2023 का पहला चरण 13 से 17 जून तक और दूसरा चरण 19 से 22 जून तक आयोजित किया गया था। वहीं, 181 शहरों में 18 पालियों में 9 दिनों तक आयोजित परीक्षा में कुल 6,39,069 उम्मीदवार उपस्थित हुए।
यूजीसी के अध्यक्ष ने दी थी जानकारी
हाल ही में यूजीसी के अध्यक्ष ममीडाला जगदेश कुमार ने इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने कहा थी कि जून सत्र के लिए यूजीसी नेट परिणाम 2023 अगस्त के दूसरे सप्ताह में घोषित किए जाएंगे। आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in 2023 से नेट रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत होगी।
UGC NET June answer key 2023: ऐसे करें डाउनलोड
उम्मीदवार यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से एनटीए नेट answer key 2023 डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।
उम्मीदवार सबसे पहले यूजीसी नेट 2023 की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
फिर होमपेज पर यूजीसी नेट जून सत्र 2023 आंसर-की डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल डालें।
फिर यूजीसी नेट की आंसर-की पीडीएफ स्क्रीन पर दिखने लगेगी।
फिर संभावित स्कोर की गणना करने के लिए आंसर-की को प्रोविजनल आंसर-की से मैच करें।
अंत में भविष्य की जरूरत के लिए एनटीए आंसर-की डाउनलोड करें।
ये भी पढ़ें:
आज जारी होंगे JoSAA काउंसलिंग के दूसरे चरण के रिजल्ट, यहां देखें डिटेल
Latest Education News