UGC NET Admit Card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) जल्द ही यूजीसी नेट 2023 एडमिट कार्ड जारी कर सकती है। कैंडिडेट्स को बताया जाता है कि एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। एक बार यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी होने के बाद कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।
एग्जाम इंफोर्मेशन बुलेटिन के अनुसार, एग्जाम सेंटर्स के शहरों की लिस्ट फरवरी के पहले सप्ताह में जारी होनी थी। लेकिन, इसे अभी जारी नहीं किया गया है। वहीं, एग्जाम नोटिफिकेशन के मुताबिक एडमिट कार्ड फरवरी के दूसरे सप्ताह में जारी होंगे। हालांकि, प्रवेश पत्र और एग्जाम सिटी स्लिप को कब जारी किया जाएगा, इस बात की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
इस एग्जाम को 21 फऱवरी 2023 से लेकर 10 मार्च 2023 के बीच आयोजित किया जाना है। इस परीक्षा को देने के लिए कैंडिडेट्स के पास कुल 3 घंटे का समय होगा। इसके साथ ही यूजीसी नेट दिसंबर 2022 को दो शिफ्टों में आयोजित कराया जाएगा। इसमें पहली शिफ्ट सुबह 9 से लेकर दोपहर 12 बजे तक की होगी और दूसरी दोपहर 3 से लेकर शाम 6 बजे तक होगी।
ऐसे करना होगा डाउनलोड
- सबसे पहले कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद कैंडिडेट्स मौजूद Exam city slip or admit card वाले लिंक पर क्लिक करें।
- फिर कैंडिडेट्स एप्लीकेशन नंबर और अपनी डेट ऑफ बर्थ को दर्ज कर उसे सबमिट कर दें।
- आखिरी में कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट निकलवा लें।
ये भी पढ़ें- Dhirendra Krishna Shastri से कैसे करें कॉन्टेक्ट? ये रही पूरी डिटेल
गैस सिलेंडर पर लिखे नंबर पर कभी गौर किया है आपने? आपके बहुत काम का होता है
कभी सोचा है आपने स्कूल बस का रंग पीला ही क्यों होता है? जानें इसकी वजह
Latest Education News