A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा यूजीसी नेट की सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी, जानें कैसे करना है चेक

यूजीसी नेट की सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी, जानें कैसे करना है चेक

UGC NET 2024 की परीक्षा के लिए यूजीसी ने सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं वे इसे जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

यूजीसी नेट की सिटी...- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO यूजीसी नेट की सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी

यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने तारीख 21, 22 और 23 अगस्त, 2024 के लिए यूजीसी नेट 2024 सिटी इंटिमेंशन स्लिप जारी कर दी है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले वे यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in के माध्यम से स्लिप में अपना शहर देख सकते हैं और ही इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या कहा गया नोटिस में?

आधिकारिक नोटिस में लिखा है, “एनटीए अब 21, 22 और 23 अगस्त 2024 को आयोजित होने वाली यूजीसी-नेट जून 2024 के लिए परीक्षा शहर के आवंटन की अग्रिम सूचना पब्लिश कर रहा है।”

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे वेबसाइट से यूजीसी-नेट जून 2024 की अपनी परीक्षा शहर सूचना पर्ची (अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके) की जांच/डाउनलोड करें। परीक्षा शहर पर्ची डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।

UGC NET 2024 city intimation slip: Direct link

कब होंगे एग्जाम?

यूजीसी नेट 2024 परीक्षा 83 विषयों के लिए 21 अगस्त से 4 सितंबर 2024 तक सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी: पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी।

UGC NET 2024 city intimation slip: ऐसे करना है चेक

  • सबसे पहले तो UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
  • फिर होम पेज पर उपलब्ध UGC NET परीक्षा सिटी स्लिप लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को लॉगिन डिटेल डालना होगा।
  • इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और आपकी एग्जाम सिटी स्लिप स्क्रीन पर दिखेगी।
  • फिर स्लिप में डिटेल चेक करें और इसे डाउनलोड करें।
  • अंत में आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

Latest Education News