UGC NET 2022: राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) को लेकर रविवार को UGC के अध्यक्ष ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने बताया कि यूजीसी-नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की समय सीमा को आगे बढ़ा दिया गया है।
अब कैंडीडेट्स 30 मई, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने के लिए कैंडीडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा। यूजीसी अध्यक्ष ने इस बारे में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी जानकारी दी।
बता दें कि यूजीसी नेट की परीक्षा साल में 2 बार आयोजित की जाती है। हालांकि, इस बार दिसंबर 2021 के सेशन के स्थगित होने के कारण यूजीसी नेट के जून 2022 के सेशन को भी साथ में ही मर्ज कर दिया गया है।
UGC NET 2022: कैसे करें आवेदन
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: 'यूजीसी नेट दिसंबर 2021/ जून 2022 रजिस्ट्रेशन' लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: नया पेज खुलेगा, जिसमें डिटेल्स भरें और रजिस्ट्रेशन करें।
स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल करें और लॉगइन करें।
स्टेप 5: फॉर्म भरें, फोटो अपलोड करें और एप्लीकेशन को डाउनलोड करें।
चरण 6: आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
Latest Education News