Navodaya Class 6 Admission: जवाहर नवोदय विद्यालयों (जेएनवी) में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज यानी 31 अगस्त को बंद कर दी जाएगी। जिन इच्छुक उम्मीदवरों ने इसके लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन कर दें। बता दें कि पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2023 थी, जो कि बाद में नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) द्वार बढ़ा दी गई थी।
आधिकारिक शेड्यूल के मुताबिक एनवीएस अगले दो दिनों के लिए आवेदन पत्र सुधार विंडो खोलेगा, जिस दौरान उम्मीदवार संपादित किया जा सकता है। एनवीएस कक्षा 6 में प्रवेश के लिए दो चरणों में जेएनवीएसटी 2023 की परीक्षा आयोजित करेगा। परीक्षा का पहला चरण 4 नवंबर और दूसरा 20 जनवरी को होगा। दोनों दिन परीक्षा सुबह 11.30 बजे से आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक या बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार एनवीएस की वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद एडमिशन पर जाएं और जेएनवीएसटी 2024 के लिए आवेदन करने के लिए लिंक खोलें।
- फिर सबसे पहले रजिस्टर करें और फिर आवेदन भरने के लिए आगे बढ़ें।
- इसके बाद दस्तावेज़ और शुल्क के साथ फॉर्म जमा करें।
- आखिरी में पेज का प्रिंटआउट लें।
डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन
ये भी पढ़ें: GATE 2024 के लिए शुरू हुए आवेदन, जानें कब होगी परीक्षा और अप्लाई करने की लास्ट डेट
बिहार: कोचिंग संस्थान के लिए नियमावली 2023 जारी, अब रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी; जानें इसकी खास बातें
Latest Education News