बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार ने बुधवार को कहा कि उसने राज्य बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने के संबंध में अभी कोई निर्णय नहीं लिया है। कोरोना वायरस महामारी की स्थिति के कारण केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया जबकि 12वीं की परीक्षा को टाल दिया जिसके बाद राज्य सरकार का यह बयान आया है। राज्य के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने एक बयान में कहा, ‘‘सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (एसएसएलसी) परीक्षा 21 जून से होगी।’’
बयान में कहा गया है कि सीबीएसई की तरह अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। मंत्री के हवाले से बयान में कहा गया है कि हालांकि भविष्य में स्थिति के मद्देनजर उचित फैसला लिया जायेगा। कर्नाटक उन कुछ राज्यों में से एक है जिसने 10वीं कक्षा की परीक्षा पिछले साल सफलतापूर्वक ढंग से आयोजित की थी। लेकिन अन्य राज्यों ने सभी छात्रों को पदोन्नति देने का विकल्प चुना था। राज्य सरकार ने परीक्षा केन्द्रों पर विद्यार्थियों के पहुंचने के लिए निशुल्क परिवहन की व्यवस्था की थी।
Latest Education News