TANCET 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। अन्ना विश्वविद्यालय द्वारा तमिलनाडु कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TANCET) 2024 परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की समय सीमा बढ़ा दी गई है। इच्छुक छात्र TANCET 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइट tancet.annauniv.edu पर आवेदन जमा कर सकते हैं।
बता दें कि पहले, TANCET 2024 आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 7 फरवरी थी। TANCET के अलावा कॉमन इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा और प्रवेश (CEETA PG 2024) पंजीकरण तिथि भी बढ़ा दी गई है।
कैसे करें अप्लाई
- सबसे पहले TANCET 2024 की आधिकारिक वेबसाइट tancet.annauniv.edu पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- फिर लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें।
- इसके बाद फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- अब अपना फॉर्म सबमिट करें और पुष्टिकरण पृष्ठ सहेजें।
बता दें कि परीक्षा 9 मार्च को आयोजित होने वाली है। मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) और मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए TANCET परीक्षा क्रमश: सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से लेकर शाम 4:30 बजे तक होगी । वहीं, CEETA PG 2024 परीक्षा 10 मार्च को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित है।
ये भी पढ़ें- UPSC ESE 2024 की एग्जाम डेट जारी, जानें किस दिन होगी परीक्षा
Latest Education News