TANCET 2023 यानी तमिलनाडु कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक खबर है। अन्ना यूनिवर्सिटी(Anna University) की तरफ से 11 मार्च 2023 को TANCET 2023 के एडमिट कार्ड को जारी कर दिया जाएगा। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार TANCET की आधिकारिक वेबसाइट tancet.annauniv.edu के माध्यम से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
दो शिफ्टों में होगी परीक्षा
M.C.A और M.B.A कोर्स में दाखिला लेने के लिए TANCET परीक्षा 25 मार्च 2023 को आयोजित कराई जाएगी। शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा को दो शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक चलेगी। उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान से स्टेप्स के माध्यम से एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट tancet.annauniv.edu पर जाएं।
- इसके बाद TANCET 2023 Hall Tickets वाले लिंक पर क्लिक करें।
- फिर लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
- इसके बाद एडमिट कार्ड की जांच करें और पेज डाउनलोड करें।
- आखिरी में एडमिट कार्ड की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
ये भी पढ़ें- Delhi High Court Recruitment: 127 पदों पर निकली भर्ती, ये रही पूरी वैकेंसी डिटेल
Latest Education News