A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा कोरोना के दौरान छात्रों को नहीं मिले 10वीं बोर्ड के नंबर, अब नहीं भर पा रहे JEE Mains का फॉर्म

कोरोना के दौरान छात्रों को नहीं मिले 10वीं बोर्ड के नंबर, अब नहीं भर पा रहे JEE Mains का फॉर्म

तमिलनाडु बोर्ड के छात्रों को 10वीं बोर्ड में नंबर नहीं मिलने के कारण JEE Mains का फॉर्म भरने में परेशानी आ रही है।

तमिलनाडु बोर्ड के छात्रों को 10वीं बोर्ड में नंबर नहीं मिले।- India TV Hindi तमिलनाडु बोर्ड के छात्रों को 10वीं बोर्ड में नंबर नहीं मिले।

तमिलनाडु बोर्ड के 2020-21 बैच के छात्रों को दसवीं बोर्ड की परीक्षा में नंबर नहीं मिलने के कारण JEE Mains का फॉर्म भरने में परेशानी आ रही है। चूकी JEE Mains का फॉर्म भरने के समय 10वीं बोर्ड के मार्क्स फॉर्म में भरना अनिवार्य है इसलिए उनका फॉर्म सबमिट नहीं हो पा रहा है। जो भी छात्र JEE Mains का फॉर्म भर रहे हैं उनके पास दिखाने के लिए 10वीं बोर्ड के नंबर ही नहीं हैं। वहीं JEE Mains के लिए रजिस्ट्रेशन 12 दिसंबर से शुरू हुआ था और 12 जनवरी तक चलेगा।

छात्रों को JEE Mains का फॉर्म भरने में हो रही परेशानी

मदुरै के एक सरकारी स्कूल के 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने बताया कि मेरे 10वीं बोर्ड में मार्क्स नहीं मिले हैं लेकिन JEE Mains का फॉर्म फिलअप करने के लिए ये मार्क्स जरूरी हैं इसलिए मैं काफी परेशान हूं कि मैं आखिर फॉर्म कैसे भरूंगा। हालांकि तमिलनाडु बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि मामले को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) के संज्ञान में लाया गया है। उनलोगों ने यह आश्वस्त किया है कि इस समस्या को जल्दी ही सुलझा लिया जाएगा।

स्कूल शिक्षा मंत्री ने मामले को सुलझाने का दिया आश्वासन

तमिलनाडु से हर साल JEE Mains के 40000 छात्र फॉर्म भरते हैं। जिन ने तमिलनाडु बोर्ड से 10वीं की परीक्षा दी है उनके फॉर्म कैसे भरे जाएंगे जबकि JEE Mains का फॉर्म भरने के लिए 10वीं कक्षा के नंबर अनिवार्य हैं। तमिलनाडु के स्कूल शिक्षा मंत्री अनबिल महेश पोय्यामोझी ने मुद्दे को सुलझाने का आश्वासन देते हुए कहा है कि मामले को केंद्र सरकार और राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) के सामने उठाया गया है। जल्द ही इस समस्या का निवारण किया जाएगा। यहीं बात तमिलनाडु के स्कूल शिक्षा आयुक्त, के. नन्थाकुमार ने भी कहा कि मामले को जल्द से जल्द सुलझा लिया जाएगा।

Latest Education News