SSC CHSL Exam postponed: कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड हायर सेकंडरी एग्जाम 2020 (SSC CHSL 2020 exam) स्थगित कर दी है। 20 अप्रैल 2021 से अब एसएससी सीएचएसएल की परीक्षाएं नहीं होंगी। एसएससी ने अपनी वेबसाइट ssc.nic.in पर इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया है।
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने सोमवार, 19 अप्रैल को ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिस जारी कर सूचना दी है। इसमें कहा गया है कि 'देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण सीएचएसएल टियर-1 परीक्षा (SSC CHSL Tier 1 exam) 20 अप्रैल से स्थगित की जा रही है। बची हुई परीक्षाओं की नई तारीख की घोषणा हालात की समीक्षा के बाद जल्द ही की जाएगी।'
covid-19 द्वारा इस समय भारत सबसे अधिक प्रभावित देशों में से है। 19 अप्रैल तक, भारत ने 2,59,167 मामलों की रिपोर्ट की है। नतीजतन, कई ऑनलाइन याचिकाएं प्रतिशोध के रूप में इंटरनेट के आसपास घूम रही थीं। कई राजनेता भी याचिकाओं के समर्थन में आए और संबंधित बोर्डों से इन परीक्षाओं को रद्द करने या स्थगित करने का अनुरोध किया।
Latest Education News