A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा 48,000 टीचर पदों के लिए RSMSSB ने जारी किए एग्जाम डेट, ये रहा पूरी शेड्यूल

48,000 टीचर पदों के लिए RSMSSB ने जारी किए एग्जाम डेट, ये रहा पूरी शेड्यूल

RSMSSB- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 48,000 टीचर पदों के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार यहां पूरा शेड्यूल देख सकते हैं।

RSMSSB- India TV Hindi Image Source : PTI राजस्थान टीचर भर्ती के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय शिक्षक (लेवल-1 और लेवल-2) 2022 के पदों के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं। बता दें कि छात्र इस परीक्षा कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

ये हैं तारीखें

परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक, प्राथमिक विद्यालय शिक्षक स्तर-1 की परीक्षा 25 फरवरी को सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी और उच्च प्राथमिक शिक्षक स्तर-2 की परीक्षा 25 फरवरी, 26 फरवरी, 27 फरवरी, 28 फरवरी और 1 मार्च को दो पालियों में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होनी है।

कब जारी होगा एडमिट कार्ड

परीक्षा के लिए प्रोविशनल ई-एडमिट पत्र डाउनलोड करने की तारीख तय समय पर जारी कर दी जाएगी। इस भर्ती अभियान कुल 48,000 खाली पद को भरा जाना है, जिनमें से 21,000 पद प्राथमिक विद्यालय शिक्षक लेवल-1 पदों के लिए हैं और 27,000 पद उच्च प्राथमिक विद्यालय के लिए हैं।

Click here for the exam schedule

इसे भी पढे़ं-

JNV Class 6 Admission 2023: नवोदय विद्यालय के लिए रजिस्ट्रेशन डेट फिर से बढ़ी, जानें नई तारीख
Career Tips: ये हैं देश के 5 सबसे ज्यादा चर्चित कोर्स, एक भी कर लिया तो लाइफ बन जाएगी

Latest Education News