A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा RRB ने पैरामेडिकल, टेक्नीशियन और जेई पदों के लिए जारी की पैनल लिस्ट, यहां देखें डिटेल

RRB ने पैरामेडिकल, टेक्नीशियन और जेई पदों के लिए जारी की पैनल लिस्ट, यहां देखें डिटेल

RRB Recruitment- RRB ने पैरामेडिकल, टेक्नीशियन और जेई पदों के लिए पैनल लिस्ट जारी कर दी है। उम्मीदवार अपना नाम लिस्ट में चेक कर सकते हैं।

RRB- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO RRB ने पैरामेडिकल, टेक्नीशियन और जेई पदों के लिए पैनल लिस्ट जारी कर दी है।

रेलवे भर्ती बोर्ड ने पैरामेडिकल, टेक्नीशियन और जेई पदों के लिए अतिरिक्त पैनल जारी किया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे क्षेत्रीय आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से लिस्ट देख सकते हैं। आरआरबी चंडीगढ़, आरआरबी सिलीगुड़ी, आरआरबी गुवाहाटी और आरआरबी बेंगलुरु ने उपरोक्त पदों के लिए अतिरिक्त पैनल जारी किया है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

बता दें कि वे सभी उम्मीदवार जिनके नाम अतिरिक्त पैनल लिस्ट में शामिल हैं, उन्हें पुनः मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा। लिस्ट देखने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए इन आसान चरणों का पालन कर सकते हैं।

Direct link to check additional panel list for RRB Chandigarh

Direct link to check additional panel list for RRB Siliguri

Direct link to check additional panel list for RRB Bengaluru

Direct link to check additional panel list for RRB Guwahati

RRB additional panel list- ऐसे देखें लिस्ट

सबसे पहले आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
फिर होम पेज पर उपलब्ध पैरामेडिकल, टेक्नीशियन और जेई लिंक के लिए अतिरिक्त पैनल पर क्लिक करें।
अब एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी, जहां उम्मीदवार रोल नंबर चेक कर सकते हैं।
इस पेज को डाउनलोड करें।
आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास जरूर रखें।

 

इसे भी पढ़ें-
खुशखबरी! मॉपअप राउंड के लिए NEET की क्वालीफाइंग पर्सेंटाइल घटी, घटकर हुई इतनी
नवोदय विद्यालय में कैसे होता है एडमिशन, कैसे भरेंगे फॉर्म? जानें यहां सबकुछ

Latest Education News