RRB NTPC 2nd Phase Exam Date of 1st Stage: रेलवे भर्ती बोर्ड {आरआरबी} नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी परीक्षा {NTPC CBT-1} के फेज-2 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. आरआरबी ने परीक्षा शेड्यूल से संबंधित नोटिस अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी है.आरआरबी द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक़, फेज-2 की NTPC CBT-1 परीक्षा 16 जनवरी 2021 से 30 जनवरी 2021 के बीच होगी. इस परीक्षा में देशभर से करीब 27 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे.
RRB NTPC Phase 2 के फेज-2 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किये जाएंगे. मिली जानकारी के अनुसार, एडमिट कार्ड 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे. इसके अलावा बोर्ड, फ्री ट्रैवल पास भी एडमिट कार्ड के साथ ही जारी कर दिये जाएंगे. हालांकि एडमिट कार्ड फिलहाल डाउनलोड नहीं होगा. एडमिट कार्ड जारी करने का लिंक 12 जनवरी से आधिकारिक वेबसाइट पर दिखेगा
RRB NTPC Phase-2 की मत्वपूर्ण तिथियां-
- RRB NTPC Phase-2 परीक्षा शुरू होने की तिथि - 16-01-2021
- RRB NTPC Phase-2 परीक्षा की आखिरी तिथि - 30-01-2021
- RRB NTPC Phase-2 परीक्षा की एग्जाम सिटी और डेट डिटेल्स जारी होने की तिथि - 06-01-2021 से पहले
- RRB NTPC Phase-2 परीक्षा के ई-कॉल लेटर जारी होने की तिथि-12-01-2021
Latest Education News