A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा RPSC: सीनियर टीचर ग्रुप सी के GK का एग्जाम हुआ रीशेड्यूल, अब इस दिन होगी परीक्षा

RPSC: सीनियर टीचर ग्रुप सी के GK का एग्जाम हुआ रीशेड्यूल, अब इस दिन होगी परीक्षा

RPSC Paper Leak- राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने पेपर लीक होने के बाद एग्जाम को रीशेड्यूल कर दिया है। इस एग्जाम से संबंधित अधिक जानकारी के लिए यहां पढ़ें।

RPSC Secretary HL Atal- India TV Hindi Image Source : ANI RPSC Secretary HL Atal

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सेकेंड ग्रेड सीनियर टीचर कम्टेटिव का पेपर लीक होने के बाद एग्जाम को रीशेड्यूल कर दिया है। RPSC ने इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। बत दें कि सामान्य ज्ञान यानी GK एग्जाम का संशोधित शेड्यूल जारी किया गया है। बता दें कि अब RPSC ग्रुप सी परीक्षा 29 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। जानकारी दे दें RPSC ग्रुप सी परीक्षा 24 दिसंबर को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक आयोजित होने वाली थी। लेकिन, एग्जाम से पहले पेपर लीक हो जाने से परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने परीक्षा रद्द करने की घोषणा की है।

परीक्षा कार्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। शेष परीक्षा कार्यक्रम यथावत रहेगा। आयोग द्वारा आरपीएससी सेकेंड ग्रेड सीनियर टीचर परीक्षा 21 दिसंबर से 24 दिसंबर, 26 दिसंबर और 27 दिसंबर के बीच निर्धारित की गई थी।

Click here for the Notification

पेपर लीक करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, RPSC द्वारा कराए जा रहे एग्जाम के पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड सुरेश बिश्नोई भी गिरफ्तार हुआ है, जिसके साथ दो अन्य भी अरेस्ट हुए हैं। इस एग्जाम को सुबह  9 बजे से होना था। उदयपुर के SP  विकास शर्मा ने बताया कि पेपर लीक होने और एक प्राइवेट बस के परीक्षार्थियों को लाने की गुप्त सूचना पर पुलिस ने बेकरिया थाना क्षेत्र में एक संदिग्ध बस को रोका।

10 लाख रुपये में हुआ पेपर लीक

SP ने जानकारी देते हुए बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है, इस साजिश के मास्टरमाइंड ने पेपर दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपये लिए थे। उन्होंने बताया कि मामले में अभी और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। उदयपुर पुलिस ने पिछले दिनों 3 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया था, जो इस एग्जाम में बतौर फेक परीक्षार्थी के रूप में शामिल होने वाले थे। ये सभी फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं। 

Latest Education News