राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने 12 जून को वरिष्ठ शिक्षक ग्रेड II G.K के लिए Answer Key जारी की है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in से Answer Key डाउनलोड कर सकते हैं। ध्यान दें कि उम्मीदवार 14 जून से 16 जून तक आरपीएससी जीके ग्रुप सी और डी Answer Key पर आपत्तियां उठा सकते हैं। जानकारी दे दें कि आपत्ति शुल्क 100 रुपये प्रति प्रश्न है।
Click here for the notification
RPSC Senior Teacher Grade II G.K answer key: ऐसे उठाएं आपत्ति
सबसे पहले राजस्थान एसएसओ की वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाएं।
फिर होम पेज पर रिक्रूटमेंट पोर्टल पर क्लिक करें।
इसके बाद आपत्तियां उठाएं।
फिर आपत्ति शुल्क का भुगतान करें।
अंत में भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंट निकाल लें।
RPSC Senior Teacher Grade II G.K group C answer key
RPSC Senior Teacher Grade II G.K group D answer key
ये भी पढ़ें-
Latest Education News