A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट एग्जाम व स्क्रूटनी के लिए आज बंद हो रहे रजिस्ट्रेशन, यहां जानें डिटेल

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट एग्जाम व स्क्रूटनी के लिए आज बंद हो रहे रजिस्ट्रेशन, यहां जानें डिटेल

बिहार बोर्ड आज कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट एग्जाम व स्क्रूटनी के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर देगा। जो उम्मीदवार अभी तक किसी भी कारणवश अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कर सके हैं वे जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर लें।

Bihar Board Class 12 Scrutiny 2024- India TV Hindi Image Source : FILE Bihar Board Class 12 Scrutiny 2024

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड बीएसईबी इंटर कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 और बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं स्क्रूटनी प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन बंद कर देगा। जो छात्र बिहार बोर्ड कक्षा 12 परीक्षा 2024 में पास नहीं हो सके या अपने नंबर्स से असंतुष्ट हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर बीएसईबी इंटर कंपार्टमेंट परीक्षा या स्क्रूटनी आवेदन पत्र भर सकते हैं।

बोर्ड ने जारी किया नोटिस

बिहार बोर्ड ने नोटिस जारी कर कहा कि शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुख उन पात्र छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करेंगे जो बीएसईबी 12वीं विशेष परीक्षा 2024 या बीएसईबी 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 वेबसाइट के माध्यम से देना चाहते हैं। इसके अतिरिक्त, बोर्ड ने उल्लेख किया है कि यदि व्यक्तियों को ऑनलाइन फॉर्म भरने या परीक्षा शुल्क जमा करने में कोई कठिनाई आती है, तो वे हेल्पलाइन नंबर- 0612-2230039 पर संपर्क कर सकते हैं।

इसके अलावा, बिहार बोर्ड कक्षा 12 उत्तर पुस्तिकाओं 2024 की जांच के लिए, छात्र biharboardonline.bihar.gov.in के माध्यम से भी आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करते समय प्रति विषय 120 रुपये स्क्रूटनी फीस लिया जाएगा।

बिहार बोर्ड कक्षा 12 कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 शेड्यूल

बीएसईबी ने बिहार बोर्ड कक्षा 12 कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 का शेड्यूल भी प्रकाशित किया है। बिहार बोर्ड कक्षा 12 कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक जबकि दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी. उम्मीदवार नीचे बीएसईबी कक्षा 12 कंपार्टमेंट परीक्षा कार्यक्रम 2024 देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

CUET PG 2024 के लिए Answer Key हुई जारी, यहां जानें कैसे करना है डाउनलोड

 

Latest Education News